धार कलैक्टर ऑफिस की जनसुनवाई में आए कुल 80 आवेदन

आशीष यादव, धार

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 80 आवेदन आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में अपने खाली समय का सद्उपयोग करें और सीएम हेेल्प लाईन के आवेदको से चर्चा कर उनकी शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें।

इस जनसुनवाई में मुआवजा राशि दिलवाने, अवैध कारखाने को हटवाने, अतिक्रमण हटवाने, पेंशन दिलवाने, आवास दिलवाने, आर्थिक सहायता दिलवाने, मकान का पटटा दिलवाने, पेंशन दिलवाने संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव,नेहा शिवहरे सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।


स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 18 से 26 अप्रैल तक

भारत शासन के स्तर से जारी निर्देशानुसार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत समुदाय के प्रत्येक वर्ग को स्वास्थ्य प्रदायगी, जाचं एवं निःशुल्क दवाईयों के साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में लाभांवित किये जाने के उद्देश्य से संपूर्ण धार जिले में 18 से 26 अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग तथा समन्वित विभाग यथा आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग के समन्वय से विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया जावेगा। जिसमें 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निसरपुर में, 19 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नालछा एवं सिविल अस्पताल कुक्षी में, 20 अप्रैल को सिविल अस्पताल सरदारपुर एवं सिविल अस्पताल बदनावर में, 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाकानेर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डही में, 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धामनोद एवं मैला मैदान मनावर में, 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिरला में, 24 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी में, 26 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य घाटाबिल्लौद में स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया जावेगा।

कलेक्टर डॉं. जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले का उद्देष्य एवं घटक हेतु स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार, रोगों के लिए निवारक उपायों के साथ-साथ रोगों की शीघ्र पहचान एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आमजन तक उपलब्ध कराई जावेगी। मेले में व्यापक आई.ई.सी. के माध्यम से आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर ध्यान केन्द्रित करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो के प्रति जागरूकता तथा जन सामान्य को स्वस्थ्य आचरण अपनाने के प्रति प्रेरित किये जाने का प्रयास किया जावेगा। विकासखंड अंतर्गत आने वाली जनसंख्या में समस्त व्यक्तियों का आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन के तहत विशिष्ट स्वास्थ्य कार्ड (पहचान पत्र) बनाये जावेगे। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन के तहत समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जावेगे। संचारी एवं असंचारी रोगो/बीमारियों की रोकथाम के प्रति जागरूकता का प्रयास किया जावेगा। मेले के दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परिक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, एन.सी.डी. एवं टी.बी. स्क्रीनिंग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 वर्षिय बच्चो में 4डी बीमारियों की स्क्रीनिंग एवं उपचार, नेत्र परिक्षण, डेंटल परीक्षण, त्वचा संबंधी रोग निदान, मानसिक स्वास्थ्य परिक्षण, ब्लड जांच एवं दवा वितरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जावेगी। विभागीय कार्यक्रम, योजनाओं तथा गतिविधियों का आई.ई.सी. के माध्यम से व्यापक प्रसार-प्रसार किया जाएगा। बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान हेतु स्क्रिनिंग एवं निदान हेतु बुनियादी जांच, दवाईयों की उपलब्धता के साथ टेली कंसलटेशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना एवं आवश्यकतानुसार रेफरल करना।

कलेक्टर डॉं. जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शासन की मंशा अनुरूप समुदाय के प्रत्येक वर्ग को स्वास्थ्य प्रदायगी, जाचं एवं निःशुल्क दवाईयों के साथ-साथ शासन की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ प्राप्त हो सके की उद्देष्य पूर्ति के लिये आयोजित स्वास्थ्य मेले के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं तथा मेले की निर्धारित दिनांको को विभिन्न माध्यमो से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इस संबंध में विभागीय निर्देश जारी किये गये है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र