अभियान चलाकर ट्रालियों में रिफ़्लेक्टर लगवाएँ-कलेक्टर डॉ जैन

आशीष यादव, धार

वाहन और ट्रैक्टर जिनकी ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए हैं,इससे रात में ऐसे वाहनों के पीछे चलने वाले लोगों को हमेशा हादसे की आंशका रहती है। आने वाले समय में गेहूं उपार्जन के लिए आ रहे ट्रैक्टरों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज होगी । बिना रिफलेक्टर के वाहन दौड़ने की वजह से लोगों को हादसे का डर सताता रहता है। इसके लिए ज़रूरी है कि हर उस जगह जहाँ इन वाहनो का जमावड़ा होता है वहाँ की संस्था प्रमुख से आरटीओ चर्चा कर वाहनो में रेफ़्लेक्टर लगाने का अभियान चलाएँ।

कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में सोमवार को साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ये निर्देश दिए।बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर डॉ जैन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों काे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। औद्योगिक इकाइयों के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अगले वित्तीय वर्ष के लिए अपने अपने विभागों की कार्य योजना इस माह के अंत तक प्रस्तुत करें।मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी को निर्देश दिए कि भगोरियाँ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते है। यहाँ टीके से वंचित रहे लोगों का वैक्सिनेशन किया जाए। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई व पीजीआर समाधान के लंबित प्रकरणों का निराकरण अधिकारी प्राथमिकता से करें। कलेक्टर जैन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, उद्योग आदि विभागीय अधिकारियों से सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई की लंबित शिकायतों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभाग लक्ष्य निर्धारित कर त्वरित गति से शिकायतों का निराकरण करें। कोई भी प्रकरण लंबित न हो। कलेक्टर ने कहा कि एल-1 और एल-2 स्तर के अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को कम्प्यूटर पर रोजाना समय निकालकर देखें व शिकायतकर्ता से मोबाइल फोन पर बात कर शिकायत का निराकरण करने का प्रयास करें। शिकायत का निराकरण संतोषप्रद ढंग से हो, अधिकारी यह ध्यान करें। बैठक में सीईओ केएल मीणा,डीएफओ अक्षय राठोर,एडीएम शृंगार श्रीवास्तव सहित ज़िला अधिकारी उपस्थित थे। 



टिप्पणियाँ