मामल 250 करोड़ सेंट टेरेसा का, 10 हजार के दो फरार इनामी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

आशीष यादव, धार

जनकल्याण के लिए दी गई जमीन के क्रय-विक्रय मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया हैं, इन दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था। गिरफ्तार हुए एक आरोपी को पुलिस टीम शनिवार सुबह करीब 10 बजे उज्जैन से धार लेकर पहुंची हैं, तथा एक अन्य आरोपी को कल देर राञि में धार पहुंचने पर बस स्टैंड क्षेञ से गिरफ्तार किया है। इस पूरे प्रकरण में अब तक कुल 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं, साथ ही 5 आरोपी अभी-भी फरार है। जिसमें मुख्य आरोपी सुधीर जैन भी शामिल हैं, हालांकि सुधीर को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान से लेकर गुजरात तक पुलिस टीम दबिश दे चुकी है। किंतु शातिर सुधीर मामले में फरार है। 

दरअसल सेंट टेरेसा की 200 करोड रुपए कीमत की जमीन को बेचने के मामले में धोखाधडी करने पर कोतवाली पुलिस ने 28 नवंबर 2021 को प्रकरण दर्ज किया था, मामले में 26 नामजद सहित एक संस्था को आरोपी बनाया था। उक्त मामले में जांच के दौरान आरोपी भी बढे हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय पिता कैलाश निवासी धार व अखिलेश पिता अमृतलाल शर्मा निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया हैं, इसमें से अखिलेश को आज सुबह व संजय को कल देर राञि में गिरफ्तार किया है। ऐसे में थाने की कार्रवाई के बाद संजय को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड प्राप्त करेगी। साथ ही अखिलेश को कल पेश किया जाएगा। इधर इस मामले में गिरफ्तार हुए विनय नाम के आरोपी का रिमांड अब एक दिन का ही शेष है, जिससे पूछताछ जारी है। 


दमाेह में काटी आरोपी ने फरार 

प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी संजय धार से इंदौर व इसके बाद दमोह जिले में चला गया था, जहां पर कुंडलपुर महोत्सव में भी संजय पहुंचा। तथा दमोह में अलग-अलग स्थानों पर उसने फरारी काटी थी, साथ ही अखिलेश शर्मा पिछले तीन माह से उज्जैन में छुपा हुआ था। अखिलेश ने इस जमीन के मामले में वर्ष 2010 में सुधीर जैन से भूमि खरीदी व पुन वर्ष 2011 में सुधीर को ही बेच दी थी। साथ ही संजय ने दो प्लॉट यहां पर सुधीर दास से खरीदे थे। पूरे मामले की जांच पुलिस अब कर रही है।

कब आएगा पुलिस की गिरफ्त सुधीर जैन

लंबे समय से सुधीर जैन को पुलिस ढूंढ रही है मगर पुलिस को आज तक सुधीर जैन का नामोनिशान नहीं मिला है। दर्ज हुए मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है तो कुछ आरोपी स्वयं थाने में अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं मगर आज भी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है कब सुधीर जैन को पकड़ पाएगी पुलिस किस का कुछ पता नहीं 



टिप्पणियाँ