यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर
स्थानीय एकीकृत शासकीय हाईस्कूल भूराघाटा, चंद्रशेखर आजादनगर में कार्यरत भृत्या कालीबाई जो कि माध्यमिक विभाग में 2008 से कार्यरत थी| जिनका 31 जनवरी को कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ द्वारा समारोहपूर्वक बिदाई दी|
शाला समय के पश्चात आयोजित बिदाई समारोह में संस्था प्राचार्य राजशेखर कुलकर्णी ने शॉल, श्रीफल व भेंट प्रदान कर बिदाईरत कालीबाई का स्वागत किया ।इस अवसर पर उपस्थित संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एहमदनूर शेख, शिक्षक दलसिंह चौहान,मीरसिंह मावी शिक्षिका ईसाबेल चंगोड़ ने भी कालीबाई का पुष्पमाला से स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंकज कुमार सोनी ने किया । आभार शिक्षिका लीला भिंडे ने माना|
1-चंद्रशेखर आजाद नगर भूराघाटा हाईस्कूल में बिदाईरत कालीबाई के स्वागत अवसर का
addComments
एक टिप्पणी भेजें