बसंत उत्सव को लेकर प्रशंसान ने की तैयारियां

आशीष यादव, धार

पुलिस की अतिरिक्त 3 कम्पनी एक एसपी,2 एएसपी 2, 50 टीआई , 12 डीएसपी, सँभाले के कमान

मां सरस्वती जन्मोत्सव 5 फरवरी शनिवार को धार में धूमधाम से मनाया जाएगा । उत्सव को लेकर महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति द्वारा अपनी तैयारियां प्रतिदिन की जा रही हैं समिति के पदाधिकारियों चार दिनों के लिए अलग - अलग आयोजन करेंगे । साथ ही शहर में घर - घर जाकर हिंदू समाज के लोगों को पीले चावल देकर आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी देंगे । मंगलवार सुबह प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए एसपी रोहित काशवानी अपनी पुलिस टीम को लेकर पहुंचे । एसपी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने बैरिकेड्स से लेकर अधिकारियों की ड्यूटी को लेकर चर्चा की । साथ ही समिति के पदाधिकारियों से भी आयोजन की रूपरेखा को लेकर विचार विमर्श किया गया । 

600 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात 

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार , जिले का पुलिस बल के अतिरिक्त 3 कंपनियां इंदौर से 4 फरवरी तक धार आ जाएगी । इसी के साथ 50 टीआई , 12 डीएसपी , 2 एडिशनल एसपी , एसपी सहित इंदौर जोन के आईजी भी 5 फरवरी मुख्य आयोजन के दिन धार में ही रहेंगे । शहर के बाहरी हिस्सों पर पुलिस चौकी में जवानों की तैनाती होगी । मोबाइल पुलिस की 6 टीमें भी लगातार शहर में भ्रमण करती रहेंगी ।

सुबह यज्ञ दोपहर में धर्म सभा

भोज महोत्सव के प्रचार - प्रसार प्रमुख सुमित चौधरी ने बताया कि पहले दिन 5 फरवरी को सुबह की शुरुआत मां सरस्वती यज्ञ से होगी । इसके बाद लालबाग परिसर से मां वाग्देवी की शोभायात्रा की शुरुआत होगी । शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए करीब दो घंटे में यात्रा भोजशाला पहुंचेगी । जहां मां वाग्देवी के तेल चित्र को लेकर पदाधिकारी अंदर जाएंगे । महाआरती का आयोजन होगा । इसके बाद दोपहर के समय धर्म सभा होगी । जिसमें दिल्ली से पूर्व सांसद कपिल मिश्रा मुख्य वक्ता के रुप में होंगे । शाम को महाआरती के साथ पूर्णाहुति भी दी जाएगी । इसी तरह 6 फरवरी को शाम में खाटू श्याम की भजन संध्या , 7 फरवरी को कवि सम्मेलन , 8 फरवरी को कन्या पूजन और भोजन का आयोजन रहेगा । 

धार ASP , देवेंद्र पाटीदार का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड लगाए गए हैं । CCTV और वॉच टॉवर के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी । परिसर और शोभायात्रा में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी । पर्याप्त संख्या में पुलिस बल धार के पास मौजूद है ।

ग्रमीण डीआईजी किया दौरा

बसंत उत्सव को लेकर ग्रामीण डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी भोजशाला का निरीक्षण किया वहां व्यवस्था देखी व अधिकारियों को निर्देशित किया वही भोजशाला में गुम कर वहां की व्यवस्था देखी

खास - खास 

शोभायात्रा में 150 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

शहर में 20 से अधिक पुलिस पाईंट पर जवान रहेंगे मौजूद । 

बडे भवनों से रखी जाएगी नजर 

हिंदू संगठन द्वारा 4 दिन तक महोत्सव के तहत होंगे आयोजन । 

सुरक्षा की दृष्टि से अश्वारोही दल व वाटर कैनन भी पुलिस के लिए रहेगी उपलब्ध 




टिप्पणियाँ