धार जिले में सड़क हादसे में 2 की मौत 5 घायल

आशीष यादव, धार

ग्राम अम्बाडा में रविवार सुबह दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई हैं, हादसे में बोलेरो वाहन ने पहले बाइक सवार को बचाने के दौरान हल्की टक्कर मारी। इसके बाद बोलेरो वाहन दो पलटी खा गया, इससे वाहन में बैठे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक वाहन पलटने के कारण नीचे की ओर दब गए थे, जिससे ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। क्षेञ के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना कुक्षी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गई हैं, दोनों मृतकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। बोलेरो सवार मजदूर मनावर में मजदूरी के लिए जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ है। हादसे में कुल 5 घायल है। 

जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे ग्राम सुसारी से मनावर मजदूरी पर जाने के लिए मजदूर बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-11 बीई-1130 से निकले थे, कुछ देर बाद करीब 9-30 बजे बोलेरो वाहन ग्राम अम्बाडा पहुंचा। जहां पर पेट्रोल पंप के समीप बाइक क्रमांक एमपी-11 एनसी-3773 को बचाने के दौरान हल्की टक्कर लगने पर बोलेरो पलट गया। चार पहिया वाहन में अंदर की ओर बैठे अंतिम पिता भारत उम्र 25 साल, प्रेम सिंह पिता जगन उम्र 17 साल की दबने से मौत हो गई है। साथ ही बोलेरो में सवार इंदर पिता बनसिंह व जितेंद्र पिता तेरसिंह गंभीर रूप से घायल हुए है। तथा दो लोगों को हल्की चोट आई हैं, इधर हादसे में टक्कर के बाद बाइक चालक भी असंतुलित होकर सड़क पर ही गिर गए थे। बाइक पर सवार तरुण पिता गोविंद उम्र 24 साल व सरदार पिता मगन उम्र 40 साल घायल हुए है। 




टिप्पणियाँ