अलीराजपुर।
अलीराजपुर दाहोद बस एमपी 09 एफ ए 8432 की मध्य प्रदेश की सीमा से एक किलोमीटर की दूरी पर गुजरात के गड़बड़ा के ग्राम मीनाकेर में बस की कबानी टूटने से बस ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी के नीचे जैक चढ़ाते समय जैक हटने से बस ड्राइवर लक्ष्मी नारायण राठौड़ उम्र 57 वर्ष निवासी अलीराजपुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं क्लीनर रफीक उम्र 43 वर्ष निवासी अलीराजपुर गंभीर घायल होने से दाहोद रेफर किया गया गुजरात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से बस में फंसे ड्राइवर को निकाला। ओर मर्ग कायम किया
addComments
एक टिप्पणी भेजें