ई-गवर्नेन्स में उत्कृष्टता हेतु स्वर्ण मेडल प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व दो लाख की नगद राशि से नगर निगम इंदौर हुआ सम्मानित

 *इन्दौर नगर निगम ने फिर मारी बाजी* 

इन्दौर, दिनांक 06 जनवरी 2022। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि, हैदराबाद में सम्पन्न हुए 24 वे राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स सम्मेलन में नगर निगम इन्दौर द्वारा संचालित एप 311 सेवा हेतु इन्दौर नगर निगम ने ई-गवर्नेन्स के स्वर्ण पुरस्कारों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया है, जिसके लिये नगर निगम को केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिक मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं रुपये 02 लाख के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त पुरुस्कार तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम,इन्दौर डाॅ. नटवर शारडा द्वारा हैदराबाद में गृहण किया गया।


*ज्ञातव्य है कि, इन्दौर नगर निगम में तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयक का दायित्व संभाल रहे डाॅ0 नटवर शारडा की अनुकरणीय पहल पर नगर निगम के एप 311 में अन्य बातो के साथ जन्म मृत्यू एवं विवाह पंजीयन के कार्य को भी इस प्रकार सम्बद्ध कर दिया गया* कि यह पोर्टल अब सेवा पोर्टल के रुप में भी कार्य करने लगा है जिसके परिणामस्वरुप अब दुनिया भर में कही भी नगर निगम इन्दौर संे संबंधित जन्म मृत्यु एवं विवाह के पंजीयन का प्रमाण पत्र आॅनलाईन प्राप्त किया जा सकते है। इस प्रकार का नवाचार करने वाला इन्दौर नगर निगम यह देश और विदेश का पहला संभवतः नगर निगम होगा। 


*उक्त पुरस्कार धरण करने हेतु राष्ट्रीय सम्मेलन में आयुक्त, नगर निगम श्रीमती प्रतिभा पाल तथा तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नटवर शारडा को आमंत्रित किया गया था*।



टिप्पणियाँ
Popular posts
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
अलीराजपुर जिले में पहली पीएचडी (नर्सिंग) बनी डॉक्टर चंदना वसुनिया
चित्र
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र