सांसद के प्रयासों से इंदौर दाहोद रेल लाइन का कार्य शुरू करने की मिली स्वीकृति~यशवंत जैन

 चन्द्रशेखर आज़ाद नगर :-रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर के प्रयासों से व संसद के विभिन्न सत्रों के दौरान इंदौर-दाहोद रेल होल्ड किए गए कार्य को शुरू कराने का सदन के माध्यम से माननीय सांसद जी ने केंद्र सरकार को और साथ ही कई बार पत्राचार के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी को किया मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेलमंत्री जी को इंदौर-दाहोद रेललाइन होल्ड किए गए काम शुरू करवाने का आग्रह किया था। आज झाबुआ के लिए हर्ष का विषय है कि होल्ड किए गए काम को पुनः शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है। अब इस रेल लाइन का काम शीघ्रता से शुरू होगा और जल्द ही यह पूर्ण होगा ।इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय श्री गुमान सिंह डामोर जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय रेल मंत्री जी श्री अश्विन वैष्णव जी का संसदीय क्षेत्र की तरफ से आभार व्यक्त किया।



टिप्पणियाँ