छात्र-छात्राओं के नाम निर्वाचन नामावली शामिल करने हेतु शिविर का आयोजन~ यशवंत जैन

 *शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा में पात्र छात्र-छात्राओं के लिए निर्वाचन नामावली में नाम शामिल करने हेतु शिविर का आयोजन |* 

चंद्रशेखर आजादनगर :-  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं का नाम निर्वाचन नामावली में शामिल करने हेतु एवं मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु महाविद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चंद्रशेखर आजादनगर अनुविभागीय अधिकारी सुश्रीकिरणसिंह आंजना एवं तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर के मार्गदर्शन में 48 छात्राओं एवं 27 छात्रों ने निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर  में मतदाता परिचय पत्र बनवाने एवं निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया में महाविधालय के प्राचार्य एस एस डुडवे,  खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र बैरागी, नेपाल सिंह सोलंकी कुवंर सिंह चौहान का विशेष योगदान रहा | शिविर कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी डॉ रेशम बघेल , प्रो.दिलीप गरवाल व समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा | 




टिप्पणियाँ