श्रीराम दरबार,श्रीगणेश, श्रीराधाकृष्ण का प्रथम पाटोउत्सव स्थापना दिवस पर होगा पांच दिवसीय आयोजन~ यशवंत जैन

 श्रीराम दरबार,श्रीगणेश, श्रीराधाकृष्ण का प्रथम पाटोउत्सव स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय आयोजन होगा

  विशाल शोभायात्रा के बाद महाआरती भगवान को 56 भोग ,विशाल भंडारे का होगा आयोजन 


चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में विगत वर्ष नवीन श्रीरामन्दिर का निर्माण के साथ भव्य प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई थी ।इसी अद्वितीय श्रीराम मंदिर का प्रथम पाटोउत्सव स्थापना दिवस पर श्रीराम दरबार,श्रीगणेश, श्रीराधाकृष्ण जी का उत्सव पांच दिवसीय भव्य आयोजन श्रीराममंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है जो 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक चलेगा। आयोजन की शुरुआत 14 नवम्बर रविवार रात्रि 8 बजे से एकादशी कथा एवं खाटू श्यामजी की भजन संध्या के साथ शुरू हुआ।15 नवम्बर को सोमवार को 108 मनका रामायण एवं हनुमान चालीसा का पाठ रात्रि किया जाएगा।16 नवम्बर मंगलवार को रात्रि में सामूहिक भजन संध्या ।17 नवम्बर बुधवार को एक अखण्ड रामायण प्रातः 7.30 बजे से शुरू किया जाएगा। 18 नवम्बर गुरुवार को सुंदरकांड के बाद हरिसत्संग समिति खट्टाली एवं शिवभक्त भजन मण्डल जोबट द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्रीरामन्दिर समिति के प्रमुख पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवम्बर को प्रातः से भगवान का महाअभिषेक मुख्य यजमानो द्वारा मन्दिर के पुजारी पंडित श्रीराम शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार से करवाया जाएगा। इस अवसर पर श्रीराम दरबार,श्रीगणेश, श्रीराधाकृष्ण जी भगवान को चांदी के मुकुट भी अर्पित किए जाएंगे।

ये रहेगा मुख्य कार्यक्रम 

19 नवम्बर को 11 बजे से श्रीरामन्दिर से डीजे,बैंड बाजो ,बग्गी, व 51 कलश लिए कन्याये श्रीराम,सीता,लक्ष्मण,हनुमान की वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति देते इंदौर के कलाकारों का दल, उज्जैन का प्रसिद्ध तोप जो की जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत करेगा ।इसके बाद हजारो की संख्या में श्रीराम भक्तजन शोभायात्रा के साक्षी बन शोभायात्रा में श्रीराम के जयकारों से नगर को गुंजायमान करेंगे शोभायात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः श्रीरामन्दिर पहुचेगी यहां पर श्रीराम दरबार ,श्रीगणेश,श्रीराधाकृष्ण जी को छप्पन भोग के साथ महाआरती मुख्य यजमानो के साथ उतारी जाएगी व महाआरती के पश्चात महाभण्डारे का आयोजन किया जाएगा । आयोजन को लेकर श्रीरामन्दिर समिति ने सभी भक्तजनो से आग्रह किया है कि 19 नवम्बर को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भक्तजन पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे व भण्डारे का लाभ लेवे।

फ़ोटो 1 श्रीराम दरबार,फ़ोटो 02 श्रीराधाकृष्ण, फ़ोटो 03 श्री गणेश ,फ़ोटो 04 श्रीरामन्दिर 






टिप्पणियाँ