डॉ. राजेश लेखी के निर्देशन में एसआरएफ और एलएनटी में किया गया वैक्सीनेशन अभियान

कोरोना को लेकर किए जा रहे वैक्सीनेशन के महा अभियान में इंदौर शहर  ने एक बार फिर से पूरे देश में अपना परचम लहरा दिया है।

 स्वच्छता को लेकर लगातार नंबर वन रहने के बाद एक्टिवेशन में भी इंदौर जिला पूरे देश में नंबर वन रहा जब 200000 से अधिक लोगों को 1 दिन में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

 कुछ इसी तरह की कहानी पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की भी है जहां पर अलग-अलग कंपनियों में और औद्योगिक इकाइयों में वैक्सीनेशन का कार्य बखूबी किया गया।

 ऐसा ही कुछ पीतमपुर की एसआरएफ कंपनी और एलएनटी में भी उनके कंसलटिंग डॉक्टर डा राजेश लिखी के निर्देशन में हुआ । एसआरएफ में आज 301 लोगों को वैक्सीन लगी , वही एलएनटी कंपनी में 300 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई।

 डॉ राजेश लेखी ने बताया कि प्लांट हैड मनोज जैन के साथ मिलकर उन्होंने यह कार्य किया जिसमे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सी एस अरोड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 वैक्सीनेशन के इस कार्य में तथा पहली वा दूसरी लहर के दौरान पीतमपुर की औद्योगिक इकाइयों तक मदद पहुंचाने को लेकर डा लेखी ने काफी कार्य किया है। फिर चाहे वह गरीबों को भोजन कराना हो या पुलिस और सरकारी अस्पतालों को सैनिटाइजर और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाना , यह सब उन्होंने किया है।







टिप्पणियाँ