पर्यावरण मंत्री एवं श्री डंग ने वेक्सीनेन कैंप का किया शुभारंभ-यशवंत जैन

 टूरिज्म मोटल में मप्र शासन के पर्यावरण मंत्री एवं जिला कोविड नियंत्रण प्रभारी मंत्री श्री डंग ने वेक्सीनेन कैंप का रीबिन काटकर किया शुभारंभ, मंत्री ने नुक्कड़ नाटक के कलाकारां के साथ जिले की जनता को टीका लगवाने हेतु किया प्रेरित

भाजपा जिला कार्यालय पर पदाधिकारी-कार्यकर्ताआेंं से की चर्चा

झाबुआ। मप्र शासन के पर्यावरण मंत्री एवं जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी हरदीपसिंह डंग ने 16 जून, बुधवार को दोपहर 1.30 बजे इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टूरिज्म मोटल पर जिला प्रासन एवं  जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए वेक्सीनेन कैंप का रीबिन काटकर शुभारंभ किया। बाद िविर का अवलोकन भी किया। इस दौरान मंत्री श्री डंग, क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, जिला कलेक्टर सोमे मिश्रा, जिला पिलस अधीक्षक आातोष गुप्ता की उपस्थिति में चार पहिया वाहनों से िविर में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीका भी लगवाया। इस दौरान मंत्री श्री डंग ने नुक्कड़ नाटक में कलाकारों के साथ अपने चित-परिचित अंदाज में जिले की जनता को शत-प्रतित वेक्सीनेन के लिए भी आव्हान किया। 

मंत्री श्री डंग अपने गृह ग्राम सुवासरा से होते हुए सीधे जिला मुख्यालय झाबुआ पहुंचे। जहां उन्होंने पहुंचते ही वेक्सीनेन सेंटर का शुभारंभ किया। बाद िविर स्थल के अंदर प्रवे कर अवलोकन किया। िविर की समस्त व्यवस्थाएं देखी। चार पहिया वाहनों से आने वाले लोगां का मंत्री श्री डंग, सांसद श्री डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक की उपस्थिति में वेक्सीनेन किया गया। बाद िविर की व्यवस्थाओं में एवं जिले में अब तक टीकाकरण के प्रतित के बारे में मंत्री श्री डंग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपालसिंह ठाकुर एवं जिला टीकारण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा से जानकारी प्राप्त की। 

जिले में चल रहे टीकाकरण कार्य की प्रसां 

जिले में टीकाकरण कार्य की उपलब्धि जानकर मंत्री श्री डंग ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही जिला प्रासन और स्वास्थ्य विभाग को इस दिा में ओर तेजी से कार्य करने के निर्दे प्रदान किए। इस दौरान िविर स्थल के समीप ही बाहर से आए कलाकारां द्वारा टीकाकरण के महत्व पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को भी देखकर प्रभारी मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की। यह नाटक जिलेभर में गांव-गांव में किए जाने हेतु कलाकारां के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाया किया। इस दौरान मंत्री श्री डंग ने कलाकारों के साथ अपने हाथ में माईक लेकर जिले की जनता से शत-प्रतित वेक्सीनेन करवाने हेतु आव्हान किया। इस बीच मंत्री श्री डंग ने िविर स्थल पर बनाए सेल्फी पाईंट पर सेल्फी भी ली। अंत में सभी ने भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष भी लगाए। 

यह भी रहे उपस्थित 

यहां से मंत्री श्री डंग मेघनगर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर जिला प्रासन की ओर से एसडीएम झाबुआ सोहन कनास, तहसीलदार प्रवीण आहोरिया, वरिष्ठ अधिकारी सुश्री बबली बरड़े, प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सुधीरसिंह कुवाह, पुलिस प्रासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले, एसडीओपी इडय मोर्य, झाबुआ थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाडरिया, यातायात प्रभारी विजेन्द्रसिंह मुजाल्दा, भाजपा संगठन में भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री पपी पानेरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

भाजपा जिला कार्यालय पर की चर्चा

मेघनगर प्रस्थान करने से पूर्व मंत्री श्री डंग कुछ समय के लिए भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर यहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से कोरोना महामारी से रोकथाम हेतु जिले में शत-प्रतित वेक्सीन के लिए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्दे दिए। विष रूप से भाजपा मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियां के साथ वार्ड पार्षदां को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपते हुए अपने-अपने वार्ड में इसके लिए जोर-ार से प्रचार-प्रसार और जागरूकता लाने हेतु कहा। 

फोटो 001 -ः टूरिज्म मोटल में मंत्री श्री डंग वृहद टीकाकारण िविर का रीबिन काटकर शुभारंभ करते हुए।

फोटो 002 -ः सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेते मंत्री श्री डंग, सांसद श्री डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक।




टिप्पणियाँ