भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रयासों से पुलिस अस्पताल को मिली एम्बुलेंस की सौगात-- यशवंत जैन

 *भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रयासों से पुलिस अस्पताल को मिली एम्बुलेंस की सौगात*


झाबुआ:-

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हर कोई इस महामारी की जंग में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है ।इसी कड़ी में आज जिला भाजपा एवं नगर मंडल के संयुक्त प्रयासों से अम्बर ऑटोमेटिव के अलकेश जी बाकलिया एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक ने एक एम्बुलेंस पुलिस अस्पताल झाबुआ को जिला पुलिस अधीक्षक झाबुआ को भेंट की। 

उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि अम्बर ऑटोमेटिव की ओर से सौंपी गई यह गाड़ी सुविधाओं से परिपुर्ण होकर अत्याधुनिक वाहन है ।अम्बर ऑटोमेटिव की ओर से सौंपी गई यह एंबुलेंस पुलिस आकस्मिक घटनाओं में लगभग 800 पुलिस परिवारों की तत्परता से मदद करने में पुलिस वालों के बहुत काम आएगी । अलकेश जी बाकलिया द्वारा एम्बुलेंस के साथ ही 2 नग ऑक्सीजन कन्सेट्रेटर मशीन ,500 मेडिकल किट ,50 लीटर सेनेटाइजर ,5 किट ,मास्क ,सेनेटाइजर, हैंड वाश ,विटामिन सी भी भेंट किये गए।इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष एवं अतिथियों को पुलिस अस्पताल में बेड, दवाई आदि की व्यवस्थाओ से अवगत करवा कर पुलिस अस्पताल का अवलोकन करवाया गया ।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक ,अलकेश जी बाकलिया ,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, भाजपा नेता सत्येंद्र यादव ,मंडल महामंत्री पार्षद जुवान सिंह गुंडिया ,पपीस पानेरी ,नरेंद्र राठौरिया, राज थापा ,विपिन गंगराड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आंनद सिंह वास्कले ,एस. डी. ओ. पी. झाबुआ ,थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया ,आर. आई. रणजीत ठाकुर, सूबेदार कोमल मीणा, डॉ. मनीष खतेडिया ,आर. बड़े सिंह एवं ज्योति चौहान आदि अधिकारी ,कर्मचारी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । अंत मे जिला पुलिस अधीक्षक झाबुआ से आशुतोष गुप्ता ने एम्बुलेंस, दवाइया ,ऑक्सीजन मशीन ,किट एवं सेनेटाइजर पुलिस अस्पताल झाबुआ को भेंट किये जाने पर श्री अलकेश जी बाकलिया एवं लक्ष्मण सिंह जी नायक आदि कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया ।


टिप्पणियाँ