कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों पर हुई कार्यशाला - - यशवंत जैन

 *कोरोना महामारी है एक भयंकर बीमारी आओ हम सब मिलकर करें इससे बचने की तैयारी*

*************************

*हम सबको सजक रहना है जैसा भी हो इस कोरोना से बचना है*

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-शुक्रवार को सहायक आयुक्त श्यामवीरसिह आईएएस के निर्देश एवं में सु श्री किरण अंजना मेम अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के खंडशिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी व खण्डस्रोत समन्वयक राजेंद्र बैरागी द्वारा कोरोना संकट महामारी के चलते उनसे बचाव के तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । जिमसें सभी सामान्यजन इस संक्रमण से किस तरह से बच सकते है 

*मास्क का प्रयोग आप हम सभी के लिए क्यो आवश्यक है एवं जरूरी है*

*हाथो को बार बार धोने से हमे क्या लाभ होंगे।*

*वेक्सिनेशन टिका लगवाना क्यो जरूरी है*

इन सभी विशेष बातो को लेकर चंद्रशेखर आजाद नगर के विभिन्न स्थानों पर जनचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम एकलव्य सेजावाड़ा आवासीय विद्यालय में समस्त बच्चो व स्टाफ से महामारी के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई। व महामारी से बचाव के तरीके बताए गये।

तत्पश्चात सेजावाड़ा के मुख्य चौराहा पर समस्त जनता के बीच संवाद किया गया के किस तरह से इससे आप हम बच इस संकट से बच सकते है इनसे बचने के क्या क्या उपाय आप हम सभी को अपनाना चाहिए 

इसी कार्य को कर्मबद्ध करते हुवे चंद्रशेखर आजाद नगर में दाहोद रोड के मुख्य चौराहे पर आम जनो के बीच महामारी से बचाव के समस्त तरीको पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक साथी स्टाफ मौजूद रहे।

फ़ोटो 01,02




टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र