ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि पर्व पर भारी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु- ललित दुबे

 ओंकारेश्वर 

रात्रि भर खुले रहेंगे प्रमुख शिव मंदिर

ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) शिव की नगरी ओकारेश्वर में उमड़ेगा शिवरात्रि पर आस्था का जनसैलाब महाशिवरात्रि पर्व 11 मार्च गुरुवार को आ रहा है इस पर्व पर ओकारेश्वर तीर्थ नगरी में अनेक स्थानों पर फलाहारी भंडारे के साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय श्रीमद्भागवत घाट पर दो दिवसीय संकरी समारोह भी आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर अनेक स्थानों से भजन मंडली भी आएंगी जो विभिन्न स्थानों पर अपने कार्यक्रम आयोजित करेगी महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर को विशेष विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है जो रात्रि में आकर्षण का केंद्र दिखाई दे रहा है

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष भर में महाशिवरात्रि पर्व ही ऐसा पर्व आता है जिसमें रात्रि भर शिव मंदिर खुले रहते हैं इस दौरान भगवान भोलेनाथ की चार पहर की पूजा भी की जाती है ओकारेश्वर एवं ममलेश्वर मंदिर के साथ अन्नपूर्णा आश्रम के मारकंडेश्वर महादेव मंदिर संयास आश्रम के अभय ईश्वर महादेव मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ उस पार शिवपुरी क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग में स्थित गौरी सोमनाथ मंदिर सिद्धनाथ मंदिर एवं अन्य शिव मंदिर रात्रि भर खुले रहेंगे 

इस दौरान शिव भक्तों द्वारा मंदिरों के परिसर अथवा आसपास के क्षेत्र में भगवान भोलेनाथ अभिषेक पूजन के साथ रुद्राभिषेक के आयोजन भी होंगे 

 30 वर्षों से आयोजित हो रहा है फलाहारी महाप्रसाद भंडारे का आयोजन __

ओंकारेश्वर के अन्नपूर्णा आश्रम में इंदौर की साधु संत समिति द्वारा पिछले 30 वर्षों से फलाहारी महाप्रसाद भंडारे का आयोजन करवाया जा रहा है जो इस वर्ष भी रहेगा जिसमें हजारों की संख्या में फलाहारी भंडारे का महाप्रसाद लेने भक्तगण पहुंचते हैं इसी के साथ मारकंडेश्वर महादेव मुख्य मार्ग पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में रणजीत हनुमान इंदौर की ओर से फलाहारी महा प्रसादी वितरित की जाती है इसके साथ ही बालवाड़ी क्षेत्र एवं मंदिर के आसपास भी फलाहारी सामग्री का वितरण शिव भक्तों द्वारा अनेक स्थानों पर किया जाता है 1008 स्वामी श्री सच्चिदानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि भक्तों के सहयोग से अनेक वर्षों से सतत अन्य क्षेत्र का संचालन किया जा रहा है कोविड-19 में भी शतक भोजन प्रसादी वितरण का कार्य जारी रहा शिवरात्रि पर फलारी भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें भक्तों सहित शासन प्रशासन का भी सहयोग मिलता है भक्तों से महाशिवरात्रि पर दर्शन पुण्य लाभ एवं अन्नपुर्णा आश्रम में पधार कर भंडारे का लाभ लेने की अपील की है



टिप्पणियाँ