मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और सीआईएसएफ ने निकाला फ्लैग मार्च ओंकारेश्वर ( ललित दुबे) सुरक्षा की दृष्टि से मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस बस सीआईएसएफ द्वारा निकाला फ्लैग मार्च अपराधियों को दिया संदेश वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ओकारेश्वर मांधाता पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवानों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से नगर में निकाला फ्लैग मार्च। शिवरात्रि महापर्व व्यवस्था एवं मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति अमन चैन एवं अपराध की रोकथाम के उद्देश्य को लेकर खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर मुंदी एसडीओपी राकेश पेंद्रो थाना प्रभारी शिवराम जमरा तथा सीआईएसएफ के जवानों द्वारा थाना मांधाता से जे पी चौक. मंदिर संस्थान .गजानन संस्थान. बालवाड़ी क्षैत्र फ्लैग मार्च निकाला गया एसडीओपी ने कहा कि शिवरात्रि पर्व की व्यवस्था को लेकर प्रथक से बल की व्यवस्था की गई है सीसीटीवी कैमरे से सतत निगाह रखी जा रही है
- मांधाता क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च - -ललित दुबे
• Rajesh Jauhri


addComments
एक टिप्पणी भेजें