11 बजते ही एस डी एम ने सायरन बजा कर कोरोना के प्रति सहजग कर नगर में जनता को मास्क वितरण कर जागरूक किया
चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- कोविड 19 के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये निर्देश दिए थे कि सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सायरन बजाए ओर मास्क के प्रति सजगता बढ़ाए। इसके बाद देर शाम ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसमे प्रतिदिन में दो बार दो मिनट तक सभी सरकारी भवनों ,वाहनों, सहित अन्य स्थानों से सायरन बजाने के निर्देश दिए है। नई गाइडलाइन के निर्देशानुसार मंगलवार को चंद्रशेखर आज़ाद नगर एस डी एम सुश्री किरण आंजना ,तहसीलदार यशपालसिंह मुझालदा, पुलिस टीम, नगर परिषद सीएमओ इक़बाल मनिहार, सहित नगर परिषद के कर्मचारीगण ने नगर में सायरन बजाते हुए जनता को मास्क पहनकर सजग रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही जिन लोगो ने मास्क नही पहना था उन्हें मास्क का वितरण किया। एस डी एम आंजना ने नगर के व्यापारियों को मास्क, के साथ दुकानों पर सोश्यल डिस्टेंस बनाकर ग्राहकों को सामान देने निर्देश दिए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें