पीथमपुर :: पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के कई उधोगों द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाते हुवे न केवल शासकीय योजनाओं में सरकार की मदद करते हुवे लाखों करोड़ों रुपये से स्कूल ,अस्पताल, ऑगनवाडी भवन बनाए बल्कि स्कूलों , छात्रवासों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए बड़े बड़े आरओ सिस्टम , प्रायवेट स्कूलों की तरह क्षेत्र के कई स्कूलों में कम्प्यूटर क्लासेस के लिए दर्जनों कम्प्यूटर लेब बनाकर देने के साथ उसमें कम्प्यूटर शिक्षक भी उपलब्ध करवाए गए । बच्चों को फिजिक्स व केमेस्ट्री के उच्चतम ज्ञान के लिए सभी प्रायोगिक संसाधनों से लेब बनाने के अलावा वाचनालय के अलावा बच्चों को मनोरंजक व शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेल सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई । और यह कार्य उधोगों द्वारा स्थानीय जागरूक शिक्षकों की माँग पर बच्चों के लिए लगातार प्रदाय किये जा रहे हैं ।
पीथमपुर की सबसे बड़ी दवाई निर्माता कंपनी सिप्ला लिमिटेड के सिप्ला फाउंडेशन के सहयोग से शासकीय कन्या विद्यालय में पढ़ रही 10 वीं की छात्राओं को टेबलेट कंपनी द्वारा वितरित किए गए.
addComments
एक टिप्पणी भेजें