*
, चन्द्रशेखर आजाद नगर*
कोरोना महामारी के पुनः बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला अलीराजपुर के मण्डल चन्द्रशेखर आजाद नगर में क्षेत्रीय सांसद माननीय गुमानसिंह डामोर के कर कमलों द्वारा कोविड 19 वेक्सिनेशन हेल्प डेस्क सेन्टर का शुभारंभ फिता काटकर किया गया । उक्त हेल्प डेस्क बस स्टेण्ड, आजाद गेट के सामने स्थापित किया गया है जहाॅं पर कोरोना महामारी से बचाव एवं वेक्सिनेशन के लिए क्षेत्रीय जनता को प्रेरित व प्रोत्साहित किया जावेगा । शुभारंभ के इस अवसर पर अलीराजपुर जिला भाजपा अध्यक्ष वकिलसिंह ठकराल, जिला महामंत्री अजय जायसवाल, पुर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती निर्मला डावर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिजीत मोन्टी डावर, मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, मण्डल महामंत्री हुजेफा असद, धर्मेन्द्र जायसवाल, सुरेष माहेष्वरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
फ़ोटो 01 ,02चंद्रशेखर आज़ाद नगर में कोविड 19 वेक्सिनेषन हेल्प डेस्क सेन्टर का शुभारंभ करते सांसद डामोर।
addComments
एक टिप्पणी भेजें