महीनों बाद हुई पार्षदों की बैठक में आक्रोशित दिखे पार्षद गण - ललित दुबे

 ओकारेश्वर ( ललित दुबे ) नगर परिषद ओकारेश्वर की महीनों बाद हुई बैठक में पार्षदों ने आक्रोश जताते हुए गंभीर आरोप मांधाता विधायक नारायण पटेल के समक्ष लगाएं 23 प्रस्ताव नगर परिषद की 18 फरवरी को आहूत की गई बैठक में प्रस्ताव रखे थे नगर परिषद अध्यक्ष अन्तर सिंह बारे अध्यक्ष मे बैठक मे प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया इस दौरान कुछ पार्षदों ने नाराजी व्यक्त करते हुए काम नहीं होने पर रोष व्यक्त किया मांधाता विधायक नारायण पटेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा बैठक में किसी प्रकार कोई हंगामा नहीं हुआ है पार्षदों ने अपनी बात रखी है चुनाव व अन्य व्यस्तता के चलते परिषद की बैठक लंबे अंतराल के बाद हुई सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार विमर्श कर प्रस्ताव लिए गए पटेल ने कहा नगर परिषद के पुराने बस स्टैंड की 19 दुकानों जिसमें न्यायालय का मामला चल रहा था परिषद एवं कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र


में जो जहां का काबिज है उन्हें दुकान देखकर संपत्ति कर आरोपी करने का निर्णय परिषद में दिया जाएगा मद्द परिवर्तन के संबंध में आपने कहा मदपरिवर्तन की कार्रवाई अंतिम चरणों इससे सभी को अपना अधिकार मिल जाएगा नगर परिषद में स्थाई सीएमओ के संबंध में आपने कहा भोपाल जाकर नगरी प्रशासन विभाग मुख्यमंत्री से मिलकर इस सीएमओ कर्मचारी शीघ्र पदस्थ किए जाएंगे। 

 क्या कहते है जिम्मेदार __ 

 नगर परिषद ओकारेश्वर की बैठक में 23 प्रस्ताव रखे गए थे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा की गई लगभग 12 से अधिक प्रस्ताव पास किए गए शेष बचे प्रस्ताव पर आगामी बैठक में निर्णय लिए जाएंगे 

 श्रीमती मोनिका पारधी 

 सीएमओ नगर परिषद, ओकारेश्वर


टिप्पणियाँ