आजाद नगर में अतिक्रमण को लेकर नगर में एस डी एम ने की कार्यवाही-यशवत जैन


नगर में किये गए अवैध स्थाई ,अस्थाईअतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में नगरपरिषद ने दिए थे नोटिस

चंद्रशेखर आजादनगर:- चंद्रशेखर आजादनगर में विगत दिनों नगर परिषद द्वारा नगर में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लाइन डाली गई थी जिस पर नगर परिषद द्वारा मुनादी भी कराई गई थी कि उक्त सीमा के अंदर अपनी दुकानें लगाए मार्ग को ना रोके मगर नगर में नगरपरिषद की मुनादी को हल्के में लेकर दुकानदारों,सब्जी विक्रेता, ठेलेवालो ने पुनः दुकाने सीमा से बहार लगाना शुरू कर दिया । शुक्रवार को चंद्रशेखर आजादनगर एस डी एम किरणसिंह आंजना,तहसीलदार यशपालसिंह मुझाल्दा,सीएमओ इक़बाल मनिहार ने राजस्व एवं नगरपरिषद की टीम को लेकर नगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्ती दिखाई एस डी एम किरणसिंह आंजना ने नगर के बस स्टैंड,मैन रोड, दाहोद रोड,अलीराजपुर रोड पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को टीम के साथ सख्ती से सड़क पर लगी दुकानों व सड़क पर रखे सामानों को हटवाया व मकानों के सामने अवैध रूप से लगाये गए टीन शेडो को हटाने के लिए कहा अगर तीन दिन में मकान मालिक अपने ओटलों पर डले तीन शेड व अवैध किया अतिक्रमण नही हटाते है तो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी ।जिसकी आर्थिक नुकसानी भी मकान मालिक व दुकानदारों से वसूल की जाएगी। साथ ही अमानक स्तर की सामग्री की जांच के दौरान अलीराजपुर रोड पर दुकानदार चन्दन भटेवरा की यहाँ से अमानक स्तर की खाद्य सामग्री को जब्त कर उसे मोके पर ही नष्ट करवाया गया साथी दुकानदार को कठोर कार्यवाही करने की अंतिम चेतावनी दी।

नगर में अतिक्रमण हटाने की पहल से नगर वासियो में मचा हड़कंप

एस डी एम ,तहसीलदार,सीएमओ की गाड़ियों को सड़क पर देख नगर में अतिक्रमण मुहिम को लेकर नगरवासियो में हड़कम्प मच गया लोग एक दूसरे के मकानों को देखने लग गए तो ताबड़तोड़ में अपनी दुकानों से सामान हटाने लगे । एस डी एम किरणसिंह आंजना ने टीम के साथ सामान्य कार्यवाही के दौरान चेतावनी देते हुए अवैध अतिक्रमण अपने अपने मकानों के सामने दुकाने, टिन शेड हटाने के निर्देश दिए।

नगर परिषद द्वारा नगर में दुकानदारों व मकान मालिकों द्वारा नगर के बस स्टैंड,दाहोद रोड, पर अवैध अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों व टिन शेड लगाये गए है उन्हें पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके है । दुकानदारों व मकान मालिकों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो प्रशासन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशानुसार सख्ती से कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।







टिप्पणियाँ
Popular posts
आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, भारत
प्रस्तुत करता है
“सिनेमा नज़र से नज़र तक” – सिनेमा, समाज और संवेदना का संवाद
चित्र
Mehndipur Balaji temple town- Importance and Challenges
आधी रात को पेड़ गिरने से ढह गई मकानों की छत-दिवार, बाल-बाल बचे मकानों में सो रहे परिवारजन
चित्र
भाई दूज पर ब्रह्माकुमारी संस्था में समाजसेवी धनराज परदेशी व श्री लोहरे का सम्मान
चित्र
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मूरत लोधी हत्याकांड के हत्यारे अखलेश राय से बदला लेने पुत्र भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी ने चलाई थी गोली, सभी आरोपियों का हुआ खुलासा , 4 गिरफ्तार , दो फरार
चित्र