उत्तर प्रदेश की बेटी ने लिया 1 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प - ललित दुबे

 एक करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प उत्तर प्रदेश की बेटी शिप्रा पाठक ने लिया नर्मदा जी का पूजन किया श्री गणेश ओकारेश्वर से करेगी ओंकारेश्वर ( नि प्र ) नर्मदा जी के जन्मोत्सव के दिन ओंकारेश्वर जोड़ गणपति हनुमान मंदिर पहुंचकर उत्तर प्रदेश की बेटी शिप्रा पाठक ने आश्रम के महंत मंगल दास त्यागी के समक्ष उत्तर प्रदेश को मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों में एक करोड़ सभी प्रजाति के वृक्ष लगाने का संकल्प लेगी। इस संबंध में हमारे संवाददाता से चर्चा में शिप्रा पाठक ने बताया कि मां नर्मदा की परिक्रमा अकेले माता-पिता की प्रेरणा से की है पर्यावरण से काफी प्रेम है वर्तमान परिस्थिति में नष्ट होते वृक्ष वनस्पति व जड़ी बूटियों से मन आहत है मां नर्मदा से प्रेरणा लेकर जीवन में एक संकल्प लिया है जिसे हर हाल में पूरा करूंगी मां नर्मदा जी के जन्मोत्सव के अवसर पर जोड़ गणपति हनुमान मंदिर ओकारेश्वर से वृक्ष लगाने का कार्य प्रारंभ करूंगी देव वृक्ष लगाने के साथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों में काम आने वाले वृक्षों के साथ अन्य प्रजाति के वृक्ष मंदिर आश्रम एवं प्रत्येक घर घर जाकर जन जागृति अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किए जाने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करूंगी मेरे इस अनूठे प्रयास में महंत मंगल दास त्यागी अन्य संत एवं समाजसेवी साथ रहेंगे जिसका श्री गणेश नर्मदा के तट ओकारेश्वर कर रही हूं संत महात्मा एवं सामाजिक संगठनों से शिप्रा पाठक ने अपील करते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण पर्यावरण को बचाने के लिए मेरे इस संकल्प में सहयोग करें यह प्रेरणा मेरे माता-पिता एवं गुरू ने नर्मदा परिक्रमा के दौरान मुझे दी है प्रत्येक घरों में जाकर स्वयं वृक्ष घरों में लगवाए जाएंगे जिससे उसकी देखरेख स्वयं परिवार करेगा इससे पर्यावरण बढ़ेगा जिससे अनेक प्रकार के लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा शिप्रा पाठक ने कहा अपने लिए तो हर व्यक्ति जीता है लेकिन पर्यावरण मानव जीवन को बचाने के लिए जीना ईश्वर की प्रेरणा से ही संभव है



टिप्पणियाँ