एसडीएम की कार्रवाई के खिलाफ लामबंद होते व्यापारी-यशवंत जैन

 एस डी एम की कार्यवाही के बाद व्यापारियों ने आरोप लगाया अमानक स्तर की सामग्री के साथ मानक स्तर की सामग्री भी जब्त की

सकल व्यापारी नगर परिषद पहुचे व सामान वापस लिया 

 आरोप के बाद अमानक स्तर की सामग्री को नगरपरिषद के सामने तहसीलदार व सीएमओ ने करवाया नष्ट

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- नगर में गुरुवार को एस डी एम किरण आंजना ने निरीक्षण के दौरान ,तहसीलदार यशपालसिंह मुझाल्दा , नगर परिषद सीएमओ टीम के साथ किराना दुकान,पान की दुकान , होटलो पर पहुच कर अमानक स्तर की पॉलीथिन व खाघ सामग्री पेकिंग में दुकानों पर बेची जा रही थी दुकानों से जब्त की थी इसी दौरान कुछ होटल व किराना दुकानों से अन्य सामग्री जो मानक स्तर की थी वो भी जब्त कर लेजाने से सकल व्यापारी संघ ने नाराजगी जताई और शुक्रवार को सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन शाह के नेतृत्व में सभी व्यापारी नगर परिषद पहुचे ओर सीएमओ इक़बाल मनिहार से चर्चा कर होटल व्यापारी दीपेश मोडिया की होटल से बजरंग सेव की थैलिया जो जबरन जब्त कर नगरपंचायतकर्मी होटल से ले आये थे वापस करने व व्यापारी का 2000 हजार का जबरन चालन बनाकर दी गई रसीद को वापस करने की मांग करने लगे ।इस दौरान सीएमओ इक़बाल मनिहार ने तत्काल तहसीलदार को अवगत कराया इसके बाद तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा तुरन्त नगर परिषद पहुचे ओर व्यापारियों से चर्चा की इस दौरान नगर परिषद में पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावरभी पहुचे ओर तहसीलदार से चर्चा की इस दौरान डावर ने तहसीलदार को बताया कि प्रशासन और व्यापारियो में तालमेल बनाकर आगे भी देख कर करे ताकि किसी भी प्रकार की व्यापारियो ओर अधिकारियों के बीच ये समस्या ना आये। इसके बाद होटल व्यापारी दीपेश मोडिया को जब्त की बजरंग ब्रांड की सेव के पैकेट वापस किये। मोके पर तहसीदार मुझाल्दा ने नगर परिषद कर्मियों को आगे से कार्यवाही के दौरान अमानक स्तर की सामग्रियों को एक्सपायरी दिनांक देखकर ही दुकानों से जब्त करने के निर्देश दिए साथ ही व्यापारियो पर चालानी कार्यवाही में तहसीलदार ने सभी व्यापारियो को निर्देश दिए कि अपनी दुकानों पर आगे से अमानक स्तर की पॉलीथिन व खाघ सामग्री न रखे अगर रखते पाए गए तो कार्यवाही आगे भी होगी ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में एस डी एम की कार्यवाही के बाद नाराज व्यापारी नगर परिषद में तहसीलदार से चर्चा करते।

फ़ोटो 02 नगर परिषद में तहसीलदार जब्त सामग्री में अन्य सेव पैकेट जब्त कर लाये वापस करवाते ।

फ़ोटो 03 अमानक स्तर की सामग्री को व्यापारियो के विरोध के बाद तहसीलदार ने तत्काल नष्ट करवाया।





टिप्पणियाँ