महू की संकेतिका सोलंकी को अंतर राष्ट्रीय गायन स्पर्धा में दूसरा स्थान, इनाम में श्रीलंका की यात्रा का टिकट



महू, २३ जनवरी। मालदीव में पिछले दिनों हुए सोनेवा आयडल इंटरनेशनल सिगिंग कॉम्पीटिशन में महू की संकेतिका पति करन सोलंकी ने दूसरा स्थान पाया है। जबकि पहला स्थान अमेरिका की जूलिया को और तीसरा स्थान मालदीव के अजमीम को मिला है। इस स्पर्धा में कई देशों के गायक कलाकारों ने हिस्सा लिया था। 

संकेतिका सोलंकी के अनुसार इस स्पर्धा के ६ राउन्ड चले थे और पिछले डेढ़ माह से यह स्पर्धा जारी थी। कुल २० प्रतियोगियों में से फायनल में ३ प्रतियोगी पहुंचे थे। फायनल तक पहुँचने के लिये उन्हें काफी मेहनत करना पड़ी थी। फायनल राउन्ड में सांकेतिक ने हिन्दी के गीत और गजल को प्रस्तुत किया। इसमें चार निर्णायक रहे जो नीदरलैन्ड और अन्य देश संबंधित थे। नतीजों की घोषणा में पहले स्थान की विजेता अमेरिका की जुलिया को दुबई की यात्रा, संकेतिका सोलंकी को श्रीलंका की यात्रा के लिये टिकट दिया गया। यह उल्लेखनीय है कि महू की कथक नृत्यांगना अनुराधा सोलंकी ने सैशिल्स में इंटरनेशनल डांस में भाग लिया था जबकि उन्हीं की बहू सांकेतिक ने मालदीव में इंटरनेशनल सिंगिग में भाग लेकर दूसरे क्रम की विजेता का ख़िताब पाया।   

टिप्पणियाँ
Popular posts
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
शांति के साथ सभी समाज जनों ने संपूर्ण नगर बंद किया, नगर में बंद नही करे की सूचना के बाद नगर बन्द का समाचार सुन प्रशासन की निगाहें रही चौकन्नी
चित्र
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र