जल्द ही किया जाएगा दुरुस्त ओंकारेश्वर में फैली अव्यवस्थाओं को- ललित दुबे

 ओंकारेश्वर मे फैली अव्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा मंदिर ट्रस्ट दर्शन टोकन व्यवस्था भी बंद कर दी श्रद्धालुओं को अब सुलभता से होंगे दर्शन। ओंकारेश्वर (नि प्र ) तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में आने वाले शिव भक्तों को अब बिना टोकन सुलभता से होंगे दर्शन टोकन के नाम पर कुछ लोगों द्वारा की जा रही वसूली एवं फैलाई रही अव्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन द्वारा कठोर निर्णय लिया इसी के चलते नगर परिषद ओंकारेश्वर द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पार्किंग ठेका देकर नियम अनुबंध की आवेला कर मुख्य मार्गों पर ठेकेदार एवं उनके आदमियों द्वारा की जा रही वसूली को भी बंद करवाते हुए एसडीएम चंद्र सोलंकी हमारे संवाददाता से चर्चा में बताया कि कोविड-19 को लेकर श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर संस्थान द्वारा नेचुरल गार्डन के पास टोकन सिस्टम की सुविधा की गई थी जिसे अब बंद कर दिया गया है ओंकारेश्वर मैं सोशल डिस्टेंस एवं 2 गज दूरी के तहत बिना टोकन दिए सीधे ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन श्रद्धालु ले सकेंगे एसडीएम पुनासा ने कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती मोनिका पारधी को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नगर परिषद द्वारा ठेका दिया गया है पार्किंग की सुविधा भी नियमित स्थान पर करवाएं तथा ठेकेदार द्वारा पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग की राशि वसूली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर प्रशासन द्वारा ठेकेदार एवं जिम्मेदारों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की जाने की बात कही प्रशासन ने पुलिस को भी निर्देशित किया है कि नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से कर व्यवस्था बनाए रखें जिससे तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने कहा बैठक के दौरान नौका संचालन को लेकर अधिकारियों एवं नाविकों को का दल गठित कर निर्णय लेने की बात कही थी शीघ्र ही नौका संचालन को भी गंभीरता से लिया जाएगा तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में फैल रही अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सख्त रवैया अपना आएगा शासकीय जमीनों पर वाहन खड़े कर श्रद्धालुओं से मनमाने वसूली करने वाले तथा यातायात अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ भी प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर संस्थान के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर श्री जी मंदिर संस्थान द्वारा टोकन सिस्टम काउंटर बनाए गए थे उन्हें शनिवार प्रातः से बंद कर दिए हैं श्रद्धालुओं को बिना टोकन निशुल्क व्यवस्था निर्देशानुसार करवाई जा रही है

 नगर परिषद ओकारेश्वर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मोनिका पारधी ने कहा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश प्राप्त हुए हैं नगर की बिगड़ी हुई व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा पार्किंग वसूली के लिए स्थान चयन कर वसूली ठेकेदार द्वारा पार्किंग स्थान से ही की जाएगी नौका संचालन को लेकर भी अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है नाविकों को से चर्चा कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। क्या कहतेहै जिम्मेदार__ ओंकारेश्वर की बिगड़ती व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त किए जाने के लिए तहसीलदार थाना प्रभारी नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं सोमवार से कार्रवाई सख्त होगी। चंद्र सिह सोलंकी एसडीम पुनासा



टिप्पणियाँ