स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समर्पण दिवस का हुआ आयोजन

 *समर्पण दिवस*

 महू। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महू द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में समर्पण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रो पर माल्यार्पण तथा दीपप्रज्जवलन से हुआ तदुपरान्त श्रीमती मंजू चोहान द्वारा ग्राहक गीत प्रस्तुत किया गया तथा प्रमुख वक्ता डॉ विनोद मिश्रा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने जीवन से विश्व को साहस समर्पण एवं त्याग का संदेश दिया और सारे विश्व में भारतीय संस्कृति वेद उपनिषदों और भगवत गीता के संदेशों का प्रचार किया। सारे विश्व को विश्व बंधुत्व की शिक्षा दी एवं सादगी के साथ रहना सिखाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष श्री श्रीकुमार नायर ने मुख्य अतिथि मालवा प्रांत के प्रांत सचिव मुकेश कौशल रहे। संचालन श्री देवेन्द्र भादव्या ने किया आभार श्री शेखर चौधरी ने माना। 

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यों ने आर्थिक सहयोग निधि समर्पण स्वरूप स्वामी विवेकानंद के चरणों में अर्पित की।

इस अवसर पर श्रीमती मंजू चौहान, श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती सीमा शमी , श्रीमती बबिता कौशल, सर्वश्री संजय अग्रवाल, सुभाष चौहान , अनिल वर्मा , मुकेश सैलंकी , महावीर कौशल , हरीश सोडानी, उमाशंकर सैनी, आनन्द मिश्रा, सन्दीप पटेल, सुरेश इंग्ले, प्रशांत तलेगांवकर , उत्तम सिंह पीपल, नवीन पंवार , विशेष प्रजापति आदि उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ