चंद्रशेखर आजादनगर :-श्रीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र एवं निधि संग्रहन अभियान में आज नगर के बीच स्थित श्रीं राम मंदिर के मुख्य पुजारी श्री राम शास्त्री जी महाराज ने राम भक्त टोली को 11101/-( ग्यारह हजार एक सो एक)का सहयोग राशि भेंंट कि महाराज जी ने बताया कि 550 वर्ष की हिन्दू समाज की तपस्या हे जो ये दिन आया है !और आज हम अयोध्या में मंदिर बनते हुए देख रहे हे ! इस मौके पर नगर कार्यवाह शिवम जी गुप्ता ,आजाद बस्ती की सयोजक निखिल जयसवाल ,वरिष्ठ नागरिक व टोली उपस्थित रही।
शास्त्री जी ने राम जन्मभूमि के लिए दिए ₹11001- यशवंत जैन
addComments
एक टिप्पणी भेजें