मोरटक्का नर्मदा नदी में लापरवाही से हुआ हादसा 11 लोग डूबे रेस्क्यू कर 9 लोगों को बचाया दो की तलाश जारी ओकारेश्वर ( ललित दुबे ) तीर्थ नगरी ओकारेश्वर से 12 कि मी दुर मोरटक्का पुल के निचे राष्ट्रीय राजमार्ग खंडवा इन्दौर के बीच नर्मदा नदी मोरटक्का में बने पुल के पिल्लरब से टकराने के कारण नाव दुर्घटनाग्रस्त हुई बड़वाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर नाव पलटने की खबर से सनसनी फैली प्रत्यक्षदर्शी बाबू केवट ने बताया कि नाव पलटने की सूचना मिलते ही नाविक घाटों पर दौड़े नाव में लगभग 11 लोग सवार थे नाव में बैठकर सनावत के कुछ लोग नर्मदा नदी में चुनरी चढ़ाने घाट पर पहुंचे थे चुनरी चढ़ाने के दौरान नाव पुल के पिलर से टकराने के कारण असंतुलित हुई और नाव फटने के कारण नर्मदा नदी में डूबी जिसमें दो लोगों को लोगों के डूबने की खबर है प्रथम दृष्टया मोरटक्का चौकी प्रभारी अंजू शर्मा एवं बड़वाह थाना प्रभारी व अमला मौके पर पहुंचा बचाव कार्य में गोताखोर व खंडवा खरगोन का पुलिस अमला जुटा बताया जा रहा कि मां नर्मदा को चुनरी उड़ाने के दौरान जो हादसा हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार से सैफाली पिता राजकुमार वर्मा निवासी सनावद 25 वर्ष. पूजा कमलेश वर्मा इन्दौर. नेहा पति नितिन वर्मा निवासी महु रश्मि पति आनंद वर्मा निवासी महु. नेहा पति विजय वर्मा निवासी सनावद. राजकुमार पिता राम प्रसाद निवासी सनावद .लक्ष्मी बाई उर्फ चंदा पति रंगीलाल निवासी इन्दौर जितेन्द्र पिता गोविंद नमिता पति जितेंद्र वर्मा निवासी सरलाए बड़वाह स्वास्थ्य विभाग बड़वाह पहुंचाए गए बाकी हिना पति जितेंद्र वर्मा निवासी सनावद एवं जितेन्द्र पिता किशोरी लाल वर्मा निवासी सनावद दोनों की तलाश की जा रही है घटना के संबंध में नगर परिषद ओकारेश्वर अध्यक्ष अन्तरसिह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि तीर्थ नगरी ओकारेश्वर की लचर नावघाट की व्यवस्थाओं को भी घटना से सबक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश नगर परिषद सीएमओ मोनिका पारधी को दिए क्या कहते है जिम्मेदार ___ मोरटक्का नर्मदा नदी में डूबने की घटना घटित हुई है जो दुखद है सूचना मिलते पुलिस बल व अमला एवं गोताखोर बचाव कार्य में लग गए हैं नाव में 11 लोग सवार थे 9 लोगों को बचा लिया गया दो लोगों की तलाश में नाविक गोताखोर वह पुलिस अमला लगा हुआ है घटना के संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं शैलेन्द्र सिंग पुलिस अधीक्षक खरगोन
मोरटक्का घाट नर्मदा नदी में डूबे 11 लोग, 9 को बचाया- ललित दुबे
• Rajesh Jauhri


addComments
एक टिप्पणी भेजें