गौतमपुरा। ग्राम गिरोता के सरपंच बबलू जाधव ने अपनी बेटी के विवाह समारोह को लेकर खाटू श्याम भजन संधिया का आयोजन किया साथ ही विवाह के लिए भोजन का समय सुबह 10 बजे से देर रात तक रखा बबलू जाधव ने बताया कि स्नेहभोज का आयोजन इतना लंबा कोरोना के संक्रमण को देखते हुवे रखा गया स्नेहभोज में अलग अलग समय पर मेहमानों को निमंत्रण दिया गया साथ ही आयोजन का स्थल भी इतना बड़ा रखा गया था कि शोषल डिस्टइंस आसानी से रह सके विवाह समारोह में केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा, भाजपा कार्यकारणी सदस्य शाहनाज कुरेशी दरबार, इंदौर दूध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, पूर्व कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष उमनारायण पटेल, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष उमराव सिंह मौर्य, भाजयुमो अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी आशीर्वाद देने पहुचे।
सरपंच की बेटी की शादी में पहुची कैबिनेट मंत्री व प्रदेश के कई दिग्गज नेता
addComments
एक टिप्पणी भेजें