ललित दुबे, ओंकारेश्वर
थाना मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 मे युवक ने फांसी लगाई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई प्रारंभ की तीर्थ नगरी ओकारेश्वर मैं घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही रात्रि में नहर में वाहन गिरने के बाद एक महिला की मौत के बाद। वार्ड क्रमांक 5 बालवाड़ी क्षेत्र में धनेश पिता धनसिंह उम्र 52 वर्ष निवासी प्रेम सागर जबलपुर ने अपने कमरे में खिड़की दरवाजा बंद कर पाइप पर स्वयं के गमछे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना मांधाता के एएसआई नानक राम वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच देखा कमरा अंदर से बंद है जिस पर धनेश लटका हुआ था बताया जा रहा है कि सुबह से ही कमरा बंद किया हुआ था अपनी बहन मुक्ताबाई के साथ पिछले कई दिनों से किराए के मकान में रह रहा था प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है पुलिस कारणों की जांच में जुटी
addComments
एक टिप्पणी भेजें