मांधाता विधायक नारायण पटेल जन्मदिन के अवसर पर ओंकारेश्वर पहुंचे, पूजा अर्चना कर गरीबों को कंबल बांटे

ओकारेश्वर ( ललित दुबे ) मांधाता विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल शाम ओकारेश्वर पहुंचे जन्मदिन के अवसर परिवार सहित भगवान ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर ब्राह्मणों द्वारा पूजन अभिषेक करवाया तथा भगवान से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ओकारेश्वर के वृद्धा आश्रम में गरीबों वृद्धों को कंबल वितरित किए कार्यकर्ताओं ने नारायण पटेल के आगमन पर स्वागत करते हुए केक काटे तथा मिठाइयां बांटी तथा पटेल के उज्जवल भविष्य की कामना की विधायक नारायण पटेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मेरा क्षेत्र मेरा ओम्कारेश्वर मध्य प्रदेश पूरा देश सुख शांति में रहे मानव जीवन में मनुष्य सामाजिक प्राणी है मनुष्य को धार्मिक कर्म करना चाहिए जो जन्मदिन के अवसर पर ओंकारेश्वर से परिवार सहित बाबा का आशीर्वाद हम लोगों ने लिया विधायक नारायण पटेल ने कहा एक ही संदेश हमारा क्षेत्र की जनता सुख और शांति में रहे संगठित रहें विधायक नारायण पटेल ने कहा कि पंडितों ने स्थानीय साथियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो समस्याएं बताई है वह मांगे जाईज है उसे भोपाल स्तर पर निपटा कर हल करूगा कुछ मांगे छोटी-छोटी है जिला स्तर एवं नगर पंचायत स्तर पर ही निराकरण किया जाएगा बेरोजगारी के मुद्दे के संबंध में नारायण पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान चर्चाएं हुई है क्षेत्र में कुछ विशेष प्लान जैसे सीमेंट प्लांट हो सोलर प्लांट हो स्थाई समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री से सांसद जी से आग्रह करूंगा बेरोजगारों को रोजगार मिले. एक प्रश्न के उत्तर में पटेल ने कहा कि विशेष अधिकार मुख्यमंत्री जी का है उनकी सोच पर है वह जो करेंगे स्वीकार है इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा मुझे जो पद मिला है के मानता की सेवा करता रहूंगा भाजपा कार्यकर्ता पार्षद दिनेश पेंटर ने विधायक से ओकारेश्वर शासकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बाउंड्री वाल बनाने की मांग की इस पर पटेल ने कहा बाउंड्री वाल का निर्माण नए सत्र में करवा दिया जाएगा इस संबंध में एनएचडीसी से में चर्चा करूंगा। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नत्थू सिंह दरबार लीलाघर खण्डेलवाल नवल किशोर शर्मा पूनम शुक्ला बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

टिप्पणियाँ