यशवंत जैन चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर |शासन के निर्देशों के पालन में उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में कक्षा 9वी से 12 वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की नियमित कक्षाओं के संचालन को लेकर पालकों की सहमति के लिए बुलाई गई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार विद्यार्थियों को कोविड-19 नियमों के पालन करने पर नियमित कक्षाओं में बैठने के लिए पालकों ने दी आम सहमति|
इस अवसर पर बीईओ विनोद कोरी ने कहा शासन के निर्देशों के पालन में 9 से 12 की कक्षाओं का संचालन छात्र- छात्राओं के हित में सभी पालकों व शिक्षकों के समन्वय के आधार पर किया जाना विद्यार्थियों के भविष्य के जरूरी हैं| लेकिन सभी को कोरोना से बचने के लिए सावधानी रखना सभी की व्यक्तिगत जवाबदारी होगी|
बीआरसी राजेंद्र बैरागी ने कहा- "दो गज दूरी, मास्क लगाना जरूरी" नियम का पालन ही हमें सुरक्षित रख सकता हैं इसका पालन करने की विद्यार्थियों की स्वयं की जवाबदारी हैं|
बैठक में उपस्थित पालकों को उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह ने हाल ही में शासन की ओर से प्राप्त निर्देशों के तहत् कक्षा नौवीं से बारहवीं के लिए विद्यार्थियों के नियमित अध्ययन को लेकर 18 दिसंबर से शुरू की जाने वाली कक्षाओं के लिए पालकों से चर्चा करते हुए शासन के कोविड-19 के नियमों की जानकारी देते हुवे बताया कि विद्यार्थियों को विद्यालय में सभी नियमित कक्षाओं में अध्यापन तभी कराया जाएगा जब पालक अपनी ओर से लिखित में बैठने की सहमति देंगे| साथ ही विद्यार्थी को विद्यालय में रहकर कोविड-19 के नियमों के तहत् प्रतिदिन मास्क व सेनेटाईजर के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंस का अनिवार्यत: पालन करना होगा|तभी उन्हें कक्षा में कक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी| विद्यालय में सप्ताह के सोमवार से गुरुवार तक चार दिन कक्षा-10 से 12 वीं की कक्षाएं संचालित होगी |जबकि शुक्रवार व शनिवार दो दिवस नौवीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं संचालित होगी |विद्यालय में नियमित आफलाईन कक्षाओं के साथ-साथ आवश्यक होने पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी किया जाता रहेगा| विद्यार्थियों की स्वास्थ्य के निरंतर जानकारी के लिए पालक प्रतिदिन बच्चों का ध्यान रखना होगा| यदि किसी बच्चे को सर्दी खांसी या किसी प्रकार की परेशानी हो तो पालक उन्हें विद्यालय नहीं भेजेंगे| पालकों की ओर अतुल शर्मा द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षकों द्वारा पहले संचालित की जा रही ऑनलाइन कक्षाओं की सराहना की व ऑफलाइन कक्षाओं में भी पूर्ण सहयोग देने कि बात कही|
बैठक में विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष राजेश जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कोरी,बीआरसी राजेंद्र बैरागी प्राचार्य निलेश शाह,लेखापाल रेशम कनेश, वरिष्ठ शिक्षक सिराजुद्दीन शेख, राजशेखर कुलकर्णी, शाहीद मो.शेख सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के पालक उपस्थित रहे|
कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक महेंद्र गोयल द्वारा किया गया| आभार वरिष्ठ शिक्षक शाहिद मोहम्मद शेख ने माना|
फोटो|
1- उत्कृष्ट विद्यालय में पालक शिक्षक संघ की बैठक में सरस्वती पूजन करते पीटीए अध्यक्ष राजेश जायसवाल|
2- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर की पीटीए बैठक में उपस्थित पालक गण|
addComments
एक टिप्पणी भेजें