नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव पर हुआ ऑनलाइन कवि सम्मेलन

अखिल भारतीय साहित्य परिषद, महू के तत्वाधान में दिनांक २५ अक्टूबर २०२० को ऑनलाइन कवि सम्मेलन (नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव) में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री राधेश्याम बियाणी के सानिध्य एवं धीरेन्द्र जोशी जी के सुंदर संचालन में आयोजन अपनी पूर्ण ऊँचाई प्राप्त कर संपन्न हुआ। सभी सहभागी कवियों ने अपने काव्य में मां के नवरूप, हास्य व्यंग्य, गजल व गीत पर अपनी उत्कृष्ठ रचनायें प्रस्तुत की। जोशी जी के द्वारा सुंदर मुक्तकों से संचालन कर अंत तक सभी को एक सूत्र में बांधे रखा। 


कवि सम्मेलन को शिखर तक ले जाने वाले प्रतिभागियों की सूची:-


श्री पवन जोशी, श्री रविन्द्र पंवार, 


श्री गगन खरे, क्षितिज,श्री अनिरुद्ध तिवारी 


श्री शेखर चंद्रा जी, श्री विनय जोशी जी


श्री दामोदर विरमाल, ब्रह्मभट्ट 


श्रीमती पायल विजय परदेशी


डॉ विमल कुमार सक्सेना, देवांशी अधाना


श्री सुरेश चंद्र अष्ठाना,श्री विनोद सिंह गुर्जर


श्री धीरेन्द्र कुमार जोशी, श्री आदित्य तायल । कार्यक्रम के अंत में अभा साहित्य परिषद उपाध्यक्ष श्री विनोद सिंह गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ