श्री ॐ नर्मदा कल्याण समिति ने किया महिलाओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण

ओकारेश्वर ( ललित दुबे ) ओकारेश्वर के निकट बांध प्रभावित एवं डूब क्षेत्र के लोगों के लिए रचनात्मक एवं जन कल्याणकारी कार्य पिछले अनेक वर्षों से श्री ॐ नर्मदा कल्याण समिति भोपाल के कर रही है इसी कार्यक्रम में पुनर्वास आदिवासी बहुल क्षेत्र गुंजारी डूकिया में महिलाओं के लिए उपयोग में आने वाली स्वास्थ्य उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख संतोष चतुर्वेदी राहुल खरे (CEO) के मार्गदर्शन में महिलाओ के हाइजिन संबंध में सैनीटरी पेड वितरण गुंजारी पुनर्वास ओकारेश्वर में किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- पी के दीक्षित NHDC परियोजना प्रमुख, एन के चेलानी महाप्रबंधक (सिविल) , अजित कुमार उपमहाप्रबंधक (सिविल) देवेन्द्र चोकसे समिति के सदस्य बलवंत सिंह,सुधीर तिवारी,विवेक रघुवंशी, जितेन्द्र मंडलोई,ग्राम के सरपंच श्रीमति वर्षा बाई लाला चौहान,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री रीना मंडलोई दीपक वर्मा भारतीय मछवारा समाज संगठन जिला अध्यक्ष एवं ग्राम के वरिष्ठ जन,शाला के शिक्षक गण और महिलाएं एवं पत्रकार उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान एनएसडीसी प्रमुख प्रशस्त दीक्षित ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र स्वास्थ्य व अनेक प्रकार के कार्य आदिवासी बहुल क्षेत्र में नर्मदा कल्याण समिति के द्वारा किया जाता है कार्यों की प्रशंसा करते हुए जनहित में एनएसडीसी से सहयोग किए जाने की बात कही


संस्था के प्रमुख संतोष चतुर्वेदी ने बताया कि ॐ नर्मदा कल्याण समिति पिछले अनेक वर्षों से जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ जनता के हित में कार्य कर रही है इसी के तहत(सैनीटरी पेड का उपयोग हर महिलाओ के लिए) 


हर ग्राम की महिलओ को महावरी के समय सैनीटरी पेड के इस्तिमाल का महत्व बताना, पेड का वितरण व जो सावधानियाँ इन दिनों में रखनी है, की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन संतोष चतुर्वेदी ने किया एवं आभार राहुल खरे ने व्यक्त किया



टिप्पणियाँ