सड़क और मुक्तिधाम बनाने की मांग रखी करोदिया ग्रामवासियों ने 

ग्राम वासियों ने महू एसडीम अभिलाष मिश्रा से अनुरोध किया है कि ग्राम पंचायत भगोरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम करौंदिया के निवासी विगत कई सालों से सड़क और मुक्तिधाम ना होने की परेशानी झेल रहे हैं. 


मुक्तिधाम न होने की वजह से कहीं भी अंतिम संस्कार किया जाता है. यह क्षेत्र पूर्णांत आदिवासी क्षेत्र होने के बाद भी यहां पर शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिल पाता है और ना ही वर्षों से सड़क ही बनी है.


मुक्तिधाम की मांग को आज तक कोई हल नहीं कर सका है जिसकी वजह से ग्राम के ज्यादातर आदिवासी रहवासियों को बारिश में शव का अंतिम संस्कार करने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. 


आकाश कोहली ने जियान न्यूज़ को बताया कि एसडीएम साहब ने ग्रामवासियों को बताया है कि 11:30 बजे गांव करौंदिया मैं सरपंच, मंत्री, वन विभाग अधिकारियों को बुलाकर गांव में चर्चा की जाएगी. 


 दिनेश कोहली, सियाराम कोहली और आकाश कोहली, रामसिंह कोहली ने एसडीएम को धन्यवाद दिया है.



टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र