कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भी परिवार के लोग नही दे रहे थे सेम्पल, एसडीएम ने तहसीलदार टीआई व स्वाथ्य कर्मियों की उपस्तिथि में सख्ती से दिलवाए सेम्पल

चंद्रशेखर आज़ाद नगर में होटल व्यवसायियों व व्यापारियो को मास्क लगाकर रखने की हिदायत भी दी


 बिना मास्क लगाने वालों की चालानी कार्यवाही


चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बुधवार को सोनी मोहल्ले में पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने पर स्वाथ्य विभाग की टीम सोनी मोहल्ले में मरीज के घर पहुची मगर मरीज घर से फरार हो गया इसकी जानकारी सीबीएमो मंजुला चौहान ने चंद्रशेखर आज़ाद नगर एस डी एम महेश बड़ोले को दी ।एस डी एम ने तत्काल मोके पर पहुच कर सोनी मोहल्ले में कोविड -19 पॉजिटिव मरीज के घर पर महिला को जमकर फटकार लगाई व परिवार के अन्य सदस्यों व आस पास के लोगो के सेम्पल दिलवाए व कन्टेन्टमेंट एरिये में लगाये बेरिगेट्स को हटाने की कोशिश न करे व घर पर ही रहे घर से बहार न निकले हिदायत भी दी । साथ ही सीबीएमो मंजुला चौहान को सभी लोगो के सेम्पल लेने को कहा ।इसके बाद एस डी एम बड़ोले ने नगर के बस स्टैंड पर होटल व्यवसायियों ओर अन्य दुकानदारों को मास्क लगाकर रखने व अपनी दुकानो व होटलों पर ग्राहकों को बिना मास्क लगाए सामान न देने व सोश्यल डिस्टेन्स बनाकर रखने की हिदायत दी साथ ही सड़क पर मोटर साईकिल ,चार पहिया वाहन पर व बिना मास्क पहने घूम रहे लोगो पर चालानी कार्यवाही भी की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा, थाना प्रभारी कैलाश बारिया, आर आई अजय भिड़े, पटवारी, पुलिस टीम ,नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्तिथ थे।


फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में सोनी मोहल्ले में एस डी एम सख्ती से सेम्पल के लिए घरों से निकलवाते लोगो को।


फ़ोटो 02 कोविड-19 सेम्पल लेते स्वाथ्य विभाग की टीम।


फ़ोटो 03 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में होटल व्यापारी को मास्क लगा कर ग्राहकों को सामान देने की हिदायत देते।



टिप्पणियाँ