ओंकारेश्वर ( नि प्र ) अखिल भारतीय राठौर समाज के तत्वावधान में कल्पना से कलम तक काव्य गोष्ठी का 17 अगस्त को होगा आयोजन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की
मध्यप्रदेश के ओकारेश्वर में अखिल भारतीय राठौर समाज के तत्वावधान में कल्पना से कलम संस्था द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा।काव्य गोष्ठी संयोजक कुमारी शारदा सिंह ठाकुर ने बताया कि काव्य गोष्ठी में विख्यात राष्ट्रीय कवयित्री आरती गोस्वामी मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय कवि अभिषेक सरल श्रीवास्तव , हरिओम यादव, नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश, कवी राकेश कुंतल संदलपुर,कवयित्री मेघा मिश्रा नरसिंहपुर,वीरेंद्र सिंह ठाकुर इंदौर,कवयित्री शिखा विश्वकर्मा भोपाल,कवि कैलाश यादव संदलपुर, कवयित्री नेहा सोनी दतिया,कवि जयपाल सिंह चौहान ओंकारेश्वर, कवि जयश्री कदंब थापना,कवि शिवम प्रजापति उज्जैन सहित आयोजक एवं संरक्षक लखन ठाकुर,नवल किशोर शर्मा तथा अरूण कुमार पांडे होंगे।