कोरोना कर्मवीर सम्मान महू प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्सिंग, हॉस्पिटल स्टाफ, कैंटोमेंट सफाईकर्मियों, पुलिस स्टाफ एवं नगर सुरक्षाकर्मियों का सम्मान किया गया


शहर में कोरोना महामारी के दौरान कार्य करने वाले अलग अलग क्षेत्र के 400 सदस्यों का शहर की संस्थाओं सामाजिक विचार मंच, सिंग फॉर ए कॉज़ फाउंडेशन, बाबा अमरनाथ यात्रा ग्रुप, रोटेक्ट क्लब, लायनेस क्लब चांदनी, आइडियल लाइफ क्लब, विशाल पत्रकार उत्सव समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, वामा क्लब, सर्व ब्राह्मण महिला मण्डल, इनरव्हील क्लब एवं प्रतिभा पैथालॉजी महू के सहयोग से किया गया। 


प्रथम चरण में महू पुलिस एडिशनल एस पी अमित तोलानी, थाना प्रभारी अभय नेमा व स्टाफ, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, सिविल हॉस्पिटल महू प्रभारी एच आर वर्मा व स्टाफ, कैंटोमेंट बोर्ड महू सेनीटाइजेशन से सतीश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल व सफाई स्टाफ, गेटवेल हॉस्पिटल एडमिन शांति जामजूट, एच आर श्रीमती कर्नल चौधरी एवं स्टाफ, कैंटोमेंट हॉस्पिटल में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय जैन, हॉस्पिटल प्रभारी डॉ रामपाल वर्मा व स्टाफ, एस डी एम अभिलाष मिश्रा जी, तहसीलदार धीरज पराशर, नायब तहसीलदार रितेश जोशी आदि के साथ समीपस्थ ग्राम कोदरिया में पटेल जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अनिमेष श्रीवास्तव, ग्राम गण एवं पटेल परिवार द्वाराआयोजित किये गए एक अन्य कार्यक्रम में ग्राम कोदरिया में विशेष रूप से सेवा देने वाले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। 


केंट के मनीष अग्रवाल जी की ये बात सभी अधिकारियों ने भी कही कि "बिना सेना के सेनापति युद्ध नही लड़ सकता चाहे वो कितना ही कुशल हो उसी तरह इन कर्मचारियों के सहयोग और स्वार्थरहित सेवा के बिना महू में कोरोना के आंकड़े को संभाल पाना मुश्किल था।"


संस्थाओं द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अलग अलग जगह जाकर ये सम्मान दिए इस दौरान सभी कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त दिखा एवं सभी काफी उत्साहित होते हुए ये ही कह रहे थे कि हमें काम करने की और ज्यादा ऊर्जा इस सम्मान से मिली है। 


अलग अलग चरणों में ये सम्मान समारोह आगे भी जारी रहेगा। शासकीय कार्य में करीब 250 अन्य सभी स्वास्थ्य सेवा सहयोग देने वाले आईएमए एवं आयुष चिकित्सकों, कोरोना गिनती एवं अन्य कार्यों में लगे स्टाफ, क्वारेन्टीन सेंटर के कर्मचारी, बिजली विभाग, पत्रकार एवं उत्कृष्ट सेवा देने वाले प्रायवेट क्षेत्र के चिकित्सकों का भी सम्मान किया जाएगा। जानकारी मनीष श्रीवास्तव ने दी। 



 


टिप्पणियाँ