अभिभाषक संघ महू के अध्यक्ष रवि आर्य ने बताया की महू सहित महू किशनगंज बडगोदा सिमरोल मानपुर थाना क्षेत्र बनने वाले पास्को एक्ट के प्रकरण का जुडिशल रिमांड एवं चालान इंदौर विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किए जाते थे साथ ही महू के अभिभाषक गण को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता पढ़ रहा था तथा आसपास के क्षेत्रों से आने वाले पक्ष कार भी परेशान हो रहे थे इस कारण अभिभाषक संघ महू ने शीघ्र माननीय मध्य प्रदेश चीफ जस्टिस को उक्त समस्या से अवगत कराएं तत्पश्चात कि महूमें 4 सेशन न्यायालय हैं जिसमें पाँक्सो एक्ट के प्रकरणों की सुनवाई की जा सकती है उक्त महत्वपूर्ण जानकारी वह समस्या का निराकरण करते हुए माननीय मध्य प्रदेश चीफ जस्टिस द्वारा तत्काल पाँक्सो एक्ट के विभिन्न प्ररकरण महू न्यायालय में कराए जाने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात महू न्यायालय में पासपोर्ट के समस्त चालन जुडिशल रिमांड अब प्रस्तुत होंगे
addComments
एक टिप्पणी भेजें