देवास कलेक्टर श्री शुक्ला ने लिया त्वरित निर्णय और चंद घंटों में ही अवैध कब्जों पर की कार्रवाई

 हमारे प्रतिष्ठान मालवा मेरठ का हुआ जबरदस्त असर, मसीहा बनकर उभरे देवास कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला और उन्होंने चंद घंटों में ही अवैध कब्जों पर की कार्रवाई


देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के समक्ष एक सामाजिक कार्यकर्ता का चरागाह और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर तथा गोवंश के हितों को संरक्षित करने के उद्देश्य से एक आवेदन आया था जिसे मालवा मिरर न्यूज़ चैनल ने के देवास रिपोर्टर अयूब घोसी ने प्रमुखता से उठाया था. 


श्री शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए और चंद घंटों में ही उचित कार्यवाही हो भी गई.


इसके चलते देवास के गौ प्रेमियों में कलेक्टर श्री शुक्ला की जमकर सराहना हो रही है.


सामाजिक कार्यकर्ता कल्पित जैन ने बताया कि चारागाह पर जाने वाले रास्तों पर रोक के कारण गोवंश सड़क पर रहने को मजबूर हो गए थे और बड़ी ही पीड़ा की स्थिति में थे.


कलेक्टर के आदेश पर राजस्व निरीक्षक, पटवारी और चौकीदार अमले सहित पहुंचे और रास्तों को खुलवाया गया, साथ ही चेतावनी भी दी गई कि आगे से रास्तों को ना रोका जाए.


श्री शुक्ला की छवि एक कुशल प्रशासक की है और आज उसी के अनुरूप कार्रवाई भी हो गई. ऐसी उम्मीद है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और गौवंश की सेहत में भी सुधार आएगा, वहीं दूसरी ओर देवास नगर में कलेक्टर श्री शुक्ला के आदेश के बाद इटावा, एबी रोड, विजय नगर, रानी बाग से भी पशुओं को पकड़कर नगर निगम ने अपने संरक्षण में लिया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.


इससे यातायात सुगम होकर दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी. देवास के नागरिकों ने इस तरह के कार्य को संपूर्ण जिले में लागू करने की मांग की है.



टिप्पणियाँ