CBSE का रिसल्ट आया भी नहीं और नटवरलाल हो गए सक्रिय, ख़राब रिसल्ट बताकर पास करवाने के नाम पर माँग करते हैं मोटी रकम


 अगले दो-तीन दिनों में CBSE 10वीं का और उसके बाद 12वीं कक्षा का रिसल्ट घोषित करने जा रहा है. इस आशय का समाचार के आने के साथ ही नटवरलालो के गिरोह सक्रिय हो गए हैं. किसी तरह से CBSE का डाटा हैक करने के बाद ये लोग उनके बच्चों का रिसल्ट ख़राब हो गया है. स्वाभाविक है, उन बच्चो के माता पिता यह सुनकर घबरा जाते हैं और इसी का फायदा उठाते हुए ये नटवरलाल उनसे न सिर्फ पैसों की मांग करते हैं, बल्कि अकाउंट नंबर भी दे देते हैं. ऐसा ही कुछ महू के आर्मी स्कूल के करीब एक दर्जन बच्चों के साथ भी हुआ पर किस्मत से इसमें से एक भी शख्स उनका शिकार नहीं हो पाया। इस की रिकॉर्डिंग ज़ियान न्यूज़ के पास है, साथ ही देखिये ये वीडियो भी. 



टिप्पणियाँ