राजकोट के मयूरध्वज सिंह झाला ने की चीन पर करारी चोट

कुछ लोग चीन को सबक सिखाने के लिए करते हैं सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें हैं पर राजकोट के मयूरध्वज सिंह झाला ने अपने कर्म से की चीन पर करारी चोट.


हमारे देश में जब भी चीन का नाम आता है तो लोग अपने शब्दों में जोश दिखाने लगते हैं बात अगर चीन की की जाए तो चीन का नाम आते ही एक सुर में यह बात होती है कि चीन के सामान का बहिष्कार करना चाहिए पर बाजार में सामान खरीदते समय हम धीरे से अपनी पसंद के चीनी सामान खरीद लेते हैं, यह सोच कर कि कोई देख नहीं रहा है और एक इंसान के खरीदने से क्या फर्क पड़ता है.


भारतीयों की ऐसी ही मानसिकता भारतीय बाजार पर कब्जा जमाए रखने में चीन की असली ताकत है. पर राजकोट के मयूरध्वज सिंह झाला ने शब्दों से नहीं कर्मों से मारा है चीन को. उन्होंने कुछ माह पहले चीन की एमजी हेक्टर कार बुक करवाई थी पर चीन की हाल की हरकत से नाराज होकर उन्होंने बुकिंग कैंसिल करवाई और कैंसिलेशन में एमजी हेक्टर कंपनी को जो पत्र लिखा उसमें सब कुछ साफ-साफ लिख दिया. 



टिप्पणियाँ