कांग्रेस विधायक के नाती का घर से अपहरण, क्षेत्र में सनसनी , एसपी के नेतृत्व में भारी पुलिसबल खोज में जुटा


सईद नादां , रायसेन

जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज तहसील के ग्राम पलोहा से कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल के काका स्व. गंगाप्रसाद पटेल मंझलेवीर के ज्येष्ठ पुत्र स्व. बसंत पटेल के ज्येष्ठ पुत्र योगेंद्र पटेल का 2 वर्षीय पुत्र दिव्यम पटेल रहस्यमय ढंग से आज सुबह 11 बजे अपने घर ग्राम पलोहा से अपहरण हो गया ।

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि उस समय घर पर केवल महिलाओं में योगेंद्र पटेल की पत्नी एवं 7 वर्षीय पुत्री एवं माँ तथा भाई राजू पत्नी के अतिरिक्त कोई नहीं था। दोनों भाइयों के यहां 15 नोकर काम करते हैं।

योगेंद्र पटेल एवं उनके चाचा राजू पटेल कल बुधवार को किसी काम से भोपाल गए हुए थे जो आज खबर मिलने पर लौट आए हैं इनका तीसरा सबसे छोटा भाई दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। बच्चे के गायब होने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

 घटनास्थल पर विधायक देवेंद्र पटेल , पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव , सिलवानी एसडीओपी अनिल मौर्य एवं बेगमगंज थाना प्रभारी राजीव उइके एवं गैरतगंज टीआई समेत भारी पुलिस बल के साथ रायसेन से आए डॉग स्क्वायड टीम खोजबीन में में जुटी हुई है।


घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चा सुबह 11बजकर 2 मिनट तक घर के आंगन में पीछे सेब खाता दिख रहा है। उसके बाद फिर वो कहीं भी नजर नही आया जबकि सभी सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए है लेकिन उसके आने -जाने या ले जाने का सीसी फुटेज नहीं है। मुख्य गेट पर भी सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन उससे भी कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस डॉग घर के पीछे से करीब दो किमी दूर बसिया ढ़ाबे तक गया और वहीं रुक गया । इसके बाद वह आगे नहीं बढ़ा। चारों तरफ पुलिस बल खोजबीन में जुटा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने परिवार के सदस्यों समेत उनके सभी नोकरों से कड़ी पूंछतांछ चल रही है। 

पांडे ने बताया कि अपहरण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है , इसलिए पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्जकर सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मरीज को देखने के विवाद में नपाध्यक्ष , भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डॉ. लाल को बुरी तरह से पीटा , दोनों पर मामला दर्ज पर उल्टा सीएमएचओ ने डॉक्टर को किया जिला अस्पताल में अटैच
चित्र
सांची मप्र- माब्लिंचग में युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्र
महू के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई बाबासाहब अंबेडकर सिविल हॉस्पिटल को लेकर जोरदार आवाज़
चित्र
महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना की लाभार्थी महिलाओं के साथ संवाद सह कार्यशाला का आयोजन
चित्र
योग दिवस को लेकर संस्था प्रेरणा द्वारा महू जेल में आयोजित योग शिविर आज हुआ आरंभ
चित्र