खंडवा कलेक्टर ने ली ओंकारेश्वर में अधिकारियों की बैठक

ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) खंडवा कलेक्टर ने ली ओकारेश्वर में बैठक 16 जून से टोकन सिस्टम के साथ होगा ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों के प्रवेश का श्री गणेश!


कोविड-19 के चलते लगभग 3 माह से बंद पड़े शिवालयों एवं अन्य मंदिरों को खोले जाने को लेकर खंडवा कलेक्टर ने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं ट्रस्ट की बैठक अनलाॅक वन पाइंट जीरों के तहत मध्यप्रदेश में 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोले जाने की तैयारी की जा रही हैं। वहीं कोराना वायरस संक्रमण के चलते सभी धार्मिक मंदिर मठ आवश्कयक तैयारियों के निर्देश भी दिए जा रहे है। खंडवा जिले में ओंकारेष्वर मंदिर ज्योर्तिलिंग, दादाजी दरबार, संत षिरोमणि श्री सिंगाजी महाराज सहित कई प्राचीन मंदीर एवं गुरूद्वारे व मस्जिदें है। धार्मिक स्थलों को खोले जाने के पूर्व इस संबंध में खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी पुलिस अधीक्षक विवेक बंसल ओम्कारेश्वर पहुँचे। कलेक्टर ने ओंकारेष्वर में अधिकारियों जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों चर्चा की। तथा 16 जून से दर्शनार्थियों के लिए ओंकारेष्वर मंदिर खोले जाने की बात कलेक्टर ने कही हैं। जिसमें मंदिर में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, टोकन सिस्टम के जरिए सीमित लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। अंदर जाने से पहले सैनेटाइज करना होगा। प्रथम चरण में मंदिर खोलने के बाद अन्य निर्णय बैठक में मंदिर खुलने के बाद लिए जाएंगे बैठक में खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सीएसपी प्रकाश परिहार एसडीओपी राकेश पेंड्रोे थानाप्रभारी जगदीश पाटीदार पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खेडे नगर परिषद सीएमओ श्रीमती भावना पटेरिया नगर परिषद अध्यक्ष अन्तर सिंह बारे अध्यक्ष भाजपा नगर अध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश पचोरी सहित श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्ट राव देवेंद्र सिंह अनेक ट्रस्टी गण सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन अनेक जनप्रतिनिधि पार्षद गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिन्होंने कलेक्टर द्वारा कंट्रोल रूम में आहूत की गई बैठक में अपने अपने विचार रखें जिस पर कलेक्टर अनय द्विवेदी ने कहा प्रथम चरण में वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के लिए विचार मंथन के बाद मंदिर खोला जाएगा धीरे-धीरे पुनासा एसडीएम को आप अपने अभिमत एवं सुझाव देवें आगामी बैठकों और निर्णय लिए जाएंगे



टिप्पणियाँ
Popular posts
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
शांति के साथ सभी समाज जनों ने संपूर्ण नगर बंद किया, नगर में बंद नही करे की सूचना के बाद नगर बन्द का समाचार सुन प्रशासन की निगाहें रही चौकन्नी
चित्र
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र