खबर का असर- झोलाछाप बंगाली डॉक्टर निहार विश्वास की एफआईआर के लिए बीएमओ को दिया पत्र  

चंद्रशेखरआजादनगर :- विगत दिनों चंद्रशेखर आज़ाद नगर विकासखण्ड के ग्राम बरझर में झोलाछाप निहार विश्वास के क्लिनिक पर तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा,नायब तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी, व डॉ अमित शर्मा के द्वारा बी एम ओ की उपस्तिथि में कार्यवाही की गई थी जिसमे झोलाछाप के क्लिनिक पर निहार विश्वास को एलोपैथिक दवाइयों से मरीजो का उपचार करते देखा जा कर क्लिनिक सेएलोपैथिक दवाइयां एक्सपायरी मात्रा में व 10 वी पास निहार की प्रथम द्रष्टया में फर्जी डिग्री भी जब्त कर मोके पर पंचनामा बनाकर बीएमओ मंजुला चौहान को मामले में एफआईआर के लिए सोपा था। बीएमओ द्वारा झोलाछाप निहार विश्वास के खिलाफ कार्यवाही नही करने को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। उक्त समाचार की कटिंग के सम्बंध में अलीराजपुर कलेक्टर सुरभिगुप्ता के पत्र क्रमांक/शिकायत/328,220 अलीराजपुर 23 अप्रेल के संदर्भ में चंद्रशेखर आज़ाद नगर एस डी एम महेश बड़ोले ने बीएमओ मंजुला चौहान को पत्र भेजकर झोलाछाप निहार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई की नही यदि एफआईआर दर्ज कराई गई हो तो उसकी छायाप्रति एवं की गई कार्यवाहि से अवगत कराने के लिए लिखा गया।



 


टिप्पणियाँ