करुणा के कारण बिल्कुल साफ हुई मां नर्मदा, दशकों बाद आचमन लायक बना नर्मदा का पानी

ओंकारेश्वर। ( ललित दुबे ) पिछले लगभग 3 माह से कोविड-19 के चलते लगे लाकडाऊन के कारण नर्मदा नदी में स्नान पर प्रतिबंध के चलते नर्मदा नदी में अनावश्यक मिलने वाला दूषित व गंदा पानी नहीं मिलने तथा बड़े-बड़े उद्योग व फैक्ट्रियां बंद होने के कारण पुण्य सलिला मां नर्मदा की अविरल धारा व सुंदर कल कल बहती नजर आई तथा नर्मदा का जल पूरी तरह स्वच्छ एवं सुंदर होकर प्रदूषण मुक्त बहने लगा जिसको देख नर्मदा प्रेमी खुश नजर आए तीर्थ नगरी ओकारेश्वर के ओकारेश्वर बांध परियोजना जहां 520 मेगा वाट बिजली पैदा होकर अन्य शहरों में बेची जा रही है बांध प्रबंधन द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार पानी को रोकना एवं छोड़ने का कार्य अभी भी कर रहा है इसी प्रकार की तस्वीर हमारे संवाददाता ने ओकारेश्वर बांध परियोजना के निकट से पानी छोडै जाने के बाद अपने कैमरे में कैद की जो आकर्षण का केंद्र भी बनी हुई है तथा नर्मदा कल-कल बहती हुई नर्मदा प्रेमियों एवं उसमें स्वच्छंद विचरण करने वाले जली जीवो के लिए वरदान साबित हो रही है इन दिनों जल जीव स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं प्रदूषण मुक्त नर्मदा दर्शन के लिए नर्मदा प्रेमी बिना स्नान किए दूर से ही मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं



टिप्पणियाँ