वेटनरी कॉलेज में लॉकडाउन में भी जारी है अध्यापन कार्य

महु।इस लॉक डाउन में जब सारे विद्यार्थी अपने घर पर है, वेटनरी कॉलेज महू के प्राध्यापक लगातार उन्हें ऑनलाइन क्लाpसेस के जरिए पढ़ा रहे हैं ।पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू के अधिष्ठाता डॉ मुकेश मेहता ने बताया कि अब तक कुल 315 क्लासेस हो चुकी हैं साथ ही पी डी एफ एवम वीडियो दृश्य श्रव्य माध्यम के द्वारा छात्रों के पाठ्यक्रम पूर्ण किये जा रहे है। यही नहीं , महाविद्यालयीन प्राध्यापक ऑनलाइन क्लासेस के जरिए छोटे-छोटे टेस्ट भी ले रहे हैं ताकि विद्यार्थियों का सतत मूल्यांकन किया जा सके। इसके साथ ही साथ, महाविद्यालय के वैज्ञानिक वेबीनार के जरिए लगातार वैज्ञानिकों और पशुपालकों को इस कोविड संक्रमण काल मे प्रशिक्षित करने का कार्य सोशल मीडिया के द्वारा कर रहे हैं ।अब तक डॉक्टर राकेश शारदा के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर 12 वेबिनार आयोजित किए जा चुके हैं जो छात्रों के लिए काफी लाभप्रद सिद्ध हुए हैं। वहीं डॉ मुकेश मेहता एवं डॉक्टर संदीप नानावटी भी वेबीनार के जरिए अपना व्याख्यान दे चुके हैं। इसी श्रृंखला में 21 से 23 मई को लगातार तीन दिनों तक देश के मूर्द्धन्य वैज्ञानिक कोविड आपदा में पशु पालन पर अपने प्रवचन देंगे ।सहायक जनसंपर्क अधिकारी डॉ संदीप नानावटी ने बताया कि पशु प्रक्षेत्र में पशुपालन एवं कृषि उत्पादन का कार्य भी निर्बाध रूप से जारी है एवं रहवासियों को लगातार दूध एवं अंडे की आपूर्ति की जा रही है ।डॉ मेहता ने यह भी बताया कि महाविद्यालयीन परिसर को पूरी तरह आप बंद कर दिया है ताकि बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही रोकी जा सके। सिर्फ पशु चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से जारी है एवम प्रक्षेत्र आदि का नियमित सैनीटाईजेशन किया जा रहा है।



टिप्पणियाँ