रक्तदान करके डायल हंड्रेड के चालक ने बचाई मरीज की जान

100 डायल के पायलेट ने किया रक्तदान, धार में पेसेंट को ब्लड की जरूरत पढ़ने पर ब्लड देने पहुंचे धार चिकित्सालय धार/लाकडाउन की इस परिस्थिति में जहां चारों ओर कोरोना महामारी जैसी गंभीर बीमारी के डर से लोग अपने घरों में रहना सुरक्षित मान रहे हैं ऐसे में हमेशा अपनी सुर्खियों में जाने वाले 100 डायल धार के पायलेट रवि सिह ठाकुर जो अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति समझते हैं जिला धार चिकित्सालय से शनिवार दोपहर को एक युवक ने ब्लड के लिए फोन किया। ओर रवि इस परिस्थिति में धार अस्पताल जाकर ब्लड बैंक में अपना रक्तदान किया। और उन्होंने कहा कि इस रक्तदान के जरिए हम उन जरूरतमद लोगो की मदद करते हैं, जिन्हें हम जानते तक नहीं है



टिप्पणियाँ