ओंकारेश्वर में एटीएम बंद रहने से लोगों को हो रही है भारी परेशानी

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) धार्मिक पवित्र नगरी ओकारेश्वर में बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते आसपास क्षेत्रों से आए ग्रामीण एवं ओकारेश्वर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लाकडाऊन के चलते अभी तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बड़ी मात्रा में श्रद्धालु एवं पर्यटक को का आगमन प्रतिबंध है नहीं तो आए दिन लंबे समय से एसबीआई एवं बिओ आई बैंक के कर्ताधर्ता धर्ताओ की मनमानी का खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है इस संबंध में भाजपा नेता प्रभाकर केरहात्कर करने बताया कि तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में मात्र एसबीआई एवं बीओआई बैंक के अलावा ग्रामीण मालवा बैंक बुलढाणा हर्बल बैंक कार्यरत है दोनों बैंकों के एटीएम सुविधा नहीं है दो बड़ी राष्ट्रीय कृत दोनों बैंक में लगे एटीएम हमेशा बंद पाए जाते हैं तकनीकी खराबी का हवाला देकर प्रबंधक हमेशा पल्ला झाड़ लेते हैं जबकि एटीएम को सुधारने के नाम पर प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में फर्जी बिल निकालने की शिकायतें भी मिली है वरिष्ठ अधिकारियों को बैंक प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत कई बार की किंतु वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही का भुगतान उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है प्रभाकर केत्हारकर ने कहा कि बीओआई बैंक के शाखा प्रबंधक से चर्चा करने के बाद उन्होंने कहा बस स्टैंड के पास लगा एकमात्र एटीएम शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा किंतु सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में खबर के बाद बैंक प्रबंधन ने शटर लगाकर ताला लगा दिया इनकी कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश है जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों की गई है कोरोनामहामारी के चलते वैसे ही लोगों को परेशानी है किंतु नगर में दो मात्र एटीएम है वह भी भगवान ओकारेश्वर के भरोसे संचालित हो रहे हैं जिसको लेकर काफी आक्रोश है



टिप्पणियाँ